उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: नगर पालिका की जमीन पर दबंगों का कब्जा - नगर पालिका की जमीन में कब्जा

लक्सर नगर पालिका परिषद के सलेमपुर बक्काल में कुछ दबंगों ने पालिका की जमीन पर पिछले कई सालों से कब्जा किया हुआ है. कब्जा मुक्त कराने के लिए नगर पालिका परिषद ने कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर दिए हैं.

land
नगर पालिका

By

Published : Sep 29, 2020, 1:40 PM IST

लक्सर:नगर पालिका परिषद के सलेमपुर बक्काल में कुछ दबंगों ने पालिका की जमीन पर पिछले कई सालों से कब्जा किया हुआ है. कब्जा मुक्त कराने के लिए नगर पालिका परिषद ने कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर दिए हैं.

बता दें कि, एक कब्जाधारी ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पर न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि नगर पालिका अध्यक्ष अम्बरीश गर्ग अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत ने उन्हें नोटिस दिया है. जबकि जमीन पर और भी लोगों का कब्जा है. उन्होंने कब्जाधारी प्रमोद से बात की तो उसने बताया कि उन्हें जमीन को लेकर नगर पालिका परिषद ने दोबारा नोटिस भेजा है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि, वे लोग हमसे दुश्मनी रखते हैं. यही वजह है कि नगर पालिका परिषद ने केवल उन्हें नोटिस दिया. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अम्बरीश गर्ग के खिलाफ न्यायालय में केस दर्ज किया गया है.

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि, 2017 में अनुमति मिलने के बाद मौजा सलेमपुर बकाल नगर पालिका में आ गया. जिसके खसरा नंबर-117 पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया है. जिसमें सभी लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया है. अगर वह लोग समय सीमा के अंतर्गत उसे खाली नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:देहरादून को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सौगात, IMA में दो अंडरपास का किया शिलान्यास

उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि, नगर पालिका की जमीन पर कब्जे को लेकर शिकायत की गई है. जिसकी जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. उन्होंने कहा कि, पूर्व में भी इस जमीन पर 122बी की कार्रवाई हो चुकी है. जिसमें कुछ कब्जा धारियों पर जुर्माने लगाया गया था. टीम गठित की गई है. जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details