लक्सर:नगर पालिका परिषद के सलेमपुर बक्काल में कुछ दबंगों ने पालिका की जमीन पर पिछले कई सालों से कब्जा किया हुआ है. कब्जा मुक्त कराने के लिए नगर पालिका परिषद ने कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर दिए हैं.
बता दें कि, एक कब्जाधारी ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पर न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि नगर पालिका अध्यक्ष अम्बरीश गर्ग अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत ने उन्हें नोटिस दिया है. जबकि जमीन पर और भी लोगों का कब्जा है. उन्होंने कब्जाधारी प्रमोद से बात की तो उसने बताया कि उन्हें जमीन को लेकर नगर पालिका परिषद ने दोबारा नोटिस भेजा है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि, वे लोग हमसे दुश्मनी रखते हैं. यही वजह है कि नगर पालिका परिषद ने केवल उन्हें नोटिस दिया. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अम्बरीश गर्ग के खिलाफ न्यायालय में केस दर्ज किया गया है.