हरिद्वारः जगजीतपुर क्षेत्र में बड़ा हादसा होने से टल गया. जहां देवपुरा मोहल्ला में मातृ सदन रोड पर स्थित एक घर में अचानक सिलेंडर में आग लग गई. जिससे मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल हो गया. इसी बीच किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही फायर स्टेशन मायापुर से एक यूनिट रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर मोहल्ले से कई परिवारों को बाहर निकाला. जिसके बाद दो सिलेंडरों में लगी आग को बुझाया. जिससे बड़ी अग्निकांड होने से टल गया. हालांकि, एक युवक घायल भी हुआ है.
दरअसल, हरिद्वार के देवपुरा मोहल्ला में अचानक घर पर रखे सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही सीएफओ अभिनव त्यागी घटनास्थल के लिए रवाना हुए. जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो आग एक घर में सिलेंडर में लगी थी. इसके बाद मोहल्ले में मौजूद 40 से 50 परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, फिर फायर ब्रिगेड के जवान घर में दाखिल हुआ. जहां दो सिलेंडर में गैस लीकेज हो रही थी. जिन पर आग लगी थी.
ये भी पढ़ेंःमां ने दो बेटियों को जिंदा जलाया, खुद भी झुलस कर हुई घायल