उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में सिलेंडर में आग लगने से मची अफरा तफरी, एक शख्स झुलसा - एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी

हरिद्वार के जगजीतपुर इलाके में घर पर रखे सिलेंडर में अचानक आग लग गई है. जिससे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की टीम समय रहते मौके पर पहुंची और लोगों को मोहल्ले से बाहर निकाला, फिर सिलेंडर पर लगे आग को बुझाया. इस दौरान एक शख्स झुलस गया.

Haridwar Cylinder Caught fire
Etv Bharat

By

Published : Jun 21, 2023, 10:49 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 10:59 PM IST

हरिद्वार में सिलेंडर में आग लगने से मची अफरा तफरी.

हरिद्वारः जगजीतपुर क्षेत्र में बड़ा हादसा होने से टल गया. जहां देवपुरा मोहल्ला में मातृ सदन रोड पर स्थित एक घर में अचानक सिलेंडर में आग लग गई. जिससे मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल हो गया. इसी बीच किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही फायर स्टेशन मायापुर से एक यूनिट रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर मोहल्ले से कई परिवारों को बाहर निकाला. जिसके बाद दो सिलेंडरों में लगी आग को बुझाया. जिससे बड़ी अग्निकांड होने से टल गया. हालांकि, एक युवक घायल भी हुआ है.

दरअसल, हरिद्वार के देवपुरा मोहल्ला में अचानक घर पर रखे सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही सीएफओ अभिनव त्यागी घटनास्थल के लिए रवाना हुए. जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो आग एक घर में सिलेंडर में लगी थी. इसके बाद मोहल्ले में मौजूद 40 से 50 परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, फिर फायर ब्रिगेड के जवान घर में दाखिल हुआ. जहां दो सिलेंडर में गैस लीकेज हो रही थी. जिन पर आग लगी थी.
ये भी पढ़ेंःमां ने दो बेटियों को जिंदा जलाया, खुद भी झुलस कर हुई घायल

वहीं, जवानों ने तत्काल गीले कंबल से सिलेंडर को ढका और सुरक्षित जगह पर पहुंचाया. जहां एक सिलेंडर में लगी आग को पानी के माध्यम से बुझाया गया. उसे भी गीले कंबल से ढककर सावधानीपूर्वक बाहर निकाला. एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी ने बिजली की लाइन को आइसोलेट किया और एक बड़ा हादसा होने से रोक दिया. जिसमें 40 से 50 लोगों का जीवन जोखिम में जा सकता था. क्योंकि, गैस भी लीक हो रही थी. ऐसे में बिजली के स्पार्क होने से आग लगने का खतरा बन रहा था.

हरिद्वार के सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया कि इस दौरान धर्मेंद्र नाम का व्यक्ति झुलस गया. जिसे नजदीक अस्पताल में एडमिट कराया गया. डॉक्टर की मानें तो धर्मेंद्र को फर्स्ट डिग्री बर्न हुआ है. हालांकि, उसकी हालत खतरे से बाहर है. वहीं, सिलेंडर पर लगी आग बुझ जाने से मोहल्ले वासियों ने राहत की सांस ली.

Last Updated : Jun 21, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details