उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में 73वें स्वतंत्रता दिवस पर जवानों ने निकाली साइकिल यात्रा

रुड़की में सेना के जवानों ने कुछ अलग ही अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मनाया. रुड़की में सेना के जवानों ने अपने परिवार के साथ आर्मी एरिया से यूपी के पुरकाजी तक साइकिल रैली निकाली.

15 अगस्त पर जवानों की अनोखी रैली.

By

Published : Aug 15, 2019, 5:55 PM IST

रुड़की:देशभर में स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में रुड़की में भी सेना के जवानों ने कुछ अलग ही अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मनाया. जवानों ने स्वतंत्रता दिवस पर 20 किलोमीटर की साइकिल रैली निकाली.

15 अगस्त पर जवानों की अनोखी रैली.

बता दें कि रुड़की में सेना के जवानों ने अपने परिवार के साथ आर्मी एरिया से यूपी के पुरकाजी तक साइकिल रैली निकाली. जवानों ने ये सफर 73 मिनट में पूरा किया. वहीं, इस साइकिल यात्रा में सेना के उच्चाधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया.

यह भी पढ़ें-बाबा रामदेव ने दी पाक को नसीहत, कहा- भारत से भिड़ने की बजाए अपने देश की हालत सुधारें इमरान

सेना के अधिकारियों का कहना है कि आधुनिकता के इस दौर में मनुष्य अपने स्वास्थ्य से प्रति सजग नहीं है. तकनीक के दौर में शरीर को अनेक बीमारियां घेर रही हैं. ऐसे में इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति संदेश देना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details