रुड़की:देशभर में स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में रुड़की में भी सेना के जवानों ने कुछ अलग ही अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मनाया. जवानों ने स्वतंत्रता दिवस पर 20 किलोमीटर की साइकिल रैली निकाली.
बता दें कि रुड़की में सेना के जवानों ने अपने परिवार के साथ आर्मी एरिया से यूपी के पुरकाजी तक साइकिल रैली निकाली. जवानों ने ये सफर 73 मिनट में पूरा किया. वहीं, इस साइकिल यात्रा में सेना के उच्चाधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया.