हरिद्वार/रुड़की:उत्तराखंड में साइबर ठगी के बढ़ते मामले पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं. साइबर क्रिमिनल नए-नए तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाते हुए और फिर उनकी गाढ़ी कमाई लूट लेते हैं. ऐसी ही दो मामले हरिद्वार और रुड़की से सामने आए हैं.
पहला मामला रुड़की का है. यहां साइबर ठगों ने महिला को झांसे में लेकर उससे दो लाख 60 हजार रुपए की ठगी कर ली है. महिला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र पूर्वावली गणेशपुर रहने वाली है. पीड़िता संगीता धवन ने पुलिस को बताया था कि जिस बैंक में उसका खाता है, उसी बैंक का उसने क्रेडिट कार्ड भी ले रखा है. गुरुवार को महिला के पास एक फोन आया, फोन करने वाले ने बताया कि उनका क्रेडिट कार्ड अपडेट होना है, इसके लिए उसने महिला के व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा, लिंक भेजकर उसने क्रेडिट कार्ड को अपडेट करने के लिए कहा.
पढ़ें-Fraud Case: सितारगंज में कॉन्स्टेबल के नाम पर ठगी, हरिद्वार में कारोबारी ने डॉक्टर को 45 लाख का चूना लगाया
महिला ने जैसे ही मोबाइल पर आए लिंक को ओपन किया तो उनके खाते से 2 लाख 60 हजार रुपये की रकम साफ हो गई, वहीं जब उसके खाते से निकासी का मैसेज उसके मोबाइल पर आया तो उन्हें इसका पता चला. यह देख महिला के होश फाख्ता हो गए. महिला ने इस बावत बैंक से संपर्क किया, जिसके बाद पता चला कि उनके साथ किसी ने ठगी की है. महिला ने इस मामले में गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में संगीता धवन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस कर रही है, साथ ही इस मामले में जांच करने के लिए साइबर सेल की भी मदद ली जाएगी.