उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइबर ठगों के निशाने पर हरिद्वार एसपी देहात, FAKE फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से मांगे पैसे - हरिद्वार न्यूज

उत्तराखंड में आम लोगों के साथ-साथ साइबर ठगों के निशाने पर पुलिसवाले भी हैं. ऐसे में ठग लोगों को चूना लगाने के लिए यह कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.

साइबर ठग
साइबर ठग

By

Published : Aug 26, 2020, 8:19 PM IST

रुड़की: साइबर ठगों के हौसले इतने बढ़ गए है कि अब उन्होंने पुलिस अधिकारियों के नाम पर भी ठगी करनी शुरू कर दी है. ताजा मामला हरिद्वार जिले के रुड़की से आया है. साइबर ठगों ने इस बार हरिद्वार एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह की फेक फेसबुक आईडी बनाकर कुछ लोगों को मैसेज भेजकर गूगल और फोन पे पर मोबाइल बैंकिंग के जरिए उनसे पैसों की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों को हरिद्वार एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह की फेसबुक आईडी से मैसेज भेजा गया था कि उन्हें कुछ पैसों की जरूरत है. लेकिन लोगों को शक हुआ तो उन्होंने इसकी जानकारी हरिद्वार एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह को दी. उन्होंने जब इस मामले की पड़ताल की तो पूरा खेल सामने आ गया. जिस फेसबुक अकाउंट से पैसे मांगे जा रहे हैं वो फेक है. यानी साइबर ठगों द्वारा उनका फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे की मांग की जा रही थी.

हरिद्वार एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह की पोस्ट

पढ़ें-VIRAL VIDEO: मित्र पुलिस का अमानवीय चेहरा, महिला को बेरहमी से पीटा

हरिद्वार एसपी देहात स्वप्न ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लोगों को इस फेक अकाउंट की जानकारी दी जिसके जरिए पैसों की मांग की जा रही थी. इसके बाद उन्होंने फेक आईडी के लिंक कॉफी किया और प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट भी लिया. जिसकी शिकायत उन्होंने अपनी प्रोफाइल के जरिए फेसबुक से भी की. करीब दो घंटे के अंदर पकड़े जाने के डर से साइबर ठग ने ये फेक फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया.

हरिद्वार एसपी देहात स्वप्न के मुताबिक, लोगों की जागरूकता के कारण उनका कोई भी परिचित साइबर ठगों के झांसे में नहीं आया. उनका कहना है कि साइबर ठगों से बचने के लिए आपको जागरूक रहना होगा, क्योंकि आपकी जागरूकता ही बचाव है.

फेक फेसबुक अकाउंट को डिलीट या रिमूव करने का तरीका:

  • जिस व्यक्ति के फेक फेसबुक अकाउंट को आप डिएक्टिवेट करना चाहते हैं उसका फेक फेसबुक अकाउंट प्रोफाइल को ओपन करें या फिर शिकायत करने के लिए सेटिंग में जाएं. यह सेटिंग बटन उस प्रोफाइल के दाएं ओर उपलब्ध होगा. इस पर क्लिक करें और जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो एक ड्रॉप-डाउन मेन्यु खुलकर सामने आ जाएगा, फिर इसके बाद report/block आप्शन पर क्लिक कर दें.
  • अब आपकी स्क्रीन पर report/block मेन्यु दिखने लगेगा और फिर रिपोर्ट को सब्मिट करने के लिए ऑप्शन को चुनें और अब कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.
  • अब यह एक फेक अकाउंट है का ऑप्शन चुनें और फिर 'दिस टाइमलाइन वॉस क्रिएटिड टू बूली और हैरेस मी' को सेलेक्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक करें.
  • अब पीड़ित के नाम को ब्लॉक कर दें और कंटिन्यू पर क्लिक करें.
  • अब आप अपनी फ्रेंड लिस्ट में से कम से कम अपने 25-30 दोस्तों जोकि उस फेक प्रोफाइल की लिस्ट में भी शामिल हो उनसे report/block आप्शन का प्रयोग करने को कह सकते हैं ताकि वह फेक अकाउंट हमेशा के लिए ब्लॉक या डिलीट कर दिया जाए.
  • आपके दोस्तों को भी बस यही स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो आपने अभी ऊपर किए है, बस स्टेप 3 में थोड़ा बदलाव करना होगा 'दिस टाइमलाइन वॉस क्रिएटिड टू बूली और हैरेस मी' की जगह उन्हें ‘other’ ऑप्शन का चयन करना होगा और फिर कंटिन्यू पर क्लिक कर दें.बस इस तरह से वह फेक अकाउंट डिलीट हो जाएगा.
  • अब अगर आपका फेसबुक अकाउंट नहीं है या फिर किसी ने आपका ई-मेल आईडी हैक करके या फिर आपकी फोटो का इस्तेमाल करके फेक अकाउंट बनाया है तो भी आप ऐसा करने वालों को रोक सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details