हरिद्वार:रायवाला के पास शराब की दुकान में ओवर रेटिंग को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. ग्राहक और शराब सेल्समैनों में काफी देर तक लात घुसे चलते रहे. इस दौरान चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले सभी लोग मौके से फरार हो गए थे.
ओवर रेटिंग को लेकर ग्राहकों और शराब के सेल्समैनों में लड़ाई, जमकर चले लात-घूसे - हरिद्वार पुलिस
शराब की दुकान में ओवर रेटिंग को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले सभी लोग मौके से फरार हो गए थे.
शराब की दुकान
पढ़ें:उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति पर चल रहा मंथन, गठित समिति सभी पहलुओं का कर रही अध्ययन
बता दें कि, शराब के दुकान पर लगातार ओवर रेटिंग की सूचना काफी समय से मिल रही है. जब भी लोग इसका विरोध करते हैं तो शराब की दुकान पर मौजूद कर्मचारी मारपीट पर उतर जाते हैं. स्थानीय लोग पुलिस से शराब के ओवर रेटिंग पर लगाम लगाने की मांग करते आ रहे हैं.