हरिद्वार:महाकुंभ की समाप्ति के बाद देर रात डीएम सी रविशंकर की ओर से 3 मई तक हरिद्वार में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया था. धर्मनगरी हरिद्वार में कर्फ्यू का असर साफ देखने को मिल रहा है. जहां विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं द्वारा आस्था की डुबकी लगाने के लिए भीड़ रहा करती थी, वहां आज बहुत कम संख्या में श्रद्धालु दिखे.
अगर बाजारों की बात करें तो हरिद्वार जिलाधिकारी के निर्देशानुसार हरिद्वार के अपर रोड के बाजारों में खाने के होटल और रेस्टोरेंट्स को छूट दी गई. लेकिन कुल मिलाकर सभी दुकानें बंद दिखाई दीं. वहीं पुलिस द्वारा अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों पर चालान की कार्रवाई भी की गई और कर्फ्यू का पालन करने के लिए कहा गया.