हरिद्वार में शाही स्नान खत्म, कल से लगेगा कर्फ्यू
19:49 April 27
महाकुंभ का शाही स्नान खत्म होते ही 28 अप्रैल से 3 मई तक हरिद्वार में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है.
हरिद्वार: शाही स्नान खत्म होते ही हरिद्वार जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. जिला प्रशासन ने 28 अप्रैल से 3 मई तक हरिद्वार में कर्फ़्यू लगाने का निर्णय लिया है. डीएम सी.रविशंकर के मुताबिक कोरोना के बढ़ते खतरे को देते हुए हरिद्वार, रुड़की, लक्सर, भगवानपुर समेत सभी नगरीय क्षेत्रों में कर्फ़्यू लगाने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान जिले में अति आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. हरिद्वार महाकुंभ को देखते हुए फिलहाल जिले में कर्फ्यू लगाने का निर्णय जिला प्रशासन नहीं ले पा रहा था.
कर्फ्यू के दौरान फल, सब्जी, डेयरी, बेकरी, मीट मछली, राशन, सस्ते गल्ले की दुकान, पेट्रोल पंप, गैस आपूर्ति और दवा की दुकानें खुली रहेंगी. साथ ही आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों के आवागमन और फैक्ट्रियों के संचालन पर कोई रोक नहीं रहेगी.
प्रदेश सरकार ने अभी तक देहरादून, ऋषिकेश, पौड़ी, टिहरी, हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं, टनकपुर और बनबसा में कोविड कर्फ्यू लागू किया हुआ है. देहरादून में शाम सात बजे के बाद नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है. इन शहरों में केवल जरूरी चीजों की दुकानें शाम चार बजे तक खुली रहेंगी.