रुड़की: 90 के दशक में सिनेमाघरों के बाहर टिकट खरीदने को लेकर लाइन लगा करती थी और फिल्मों के शौकीन कई-कई घंटे लाइनों में लगकर टिकट हासिल करते थे. आजकल भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. बस फर्क इतना है कि लोगों की लाइनें सिनेमाघरों के बाहर नहीं बल्कि शराब की दुकान के बाहर लगी है. शराब पीने के शौकीन दुकान खुलने से पहले ही लाइनों में लग जा रहे हैं.
बता दें कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक राज्य सरकार ने भी अब लॉकडाउन- 3 में जनता को काफी छूट दी है. जिसमें अब जनता अपनी जरूरत की खरीदारी सुबह 7 बजे से 4 बजे तक कर पाएगी. वहीं, सरकार ने सभी जरूरत की दुकानों के साथ-साथ शराब की दुकानें भी खोलने के निर्देश दे दिए हैं.