हरिद्वार (उत्तराखंड): धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद पूजा-अर्चना कर रहे हैं. साथ ही भगवान से सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है.
कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डूबकी - Dev Diwali festival
Haridwar Kartik Purnima Festival 2023 हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. स्नान के लिए सुबह से ही हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने से सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है और पापों से मुक्ति मिलती है. हरिद्वार प्रशासन के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा में डूबकी लगाई है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 27, 2023, 10:59 AM IST
|Updated : Nov 27, 2023, 9:24 PM IST
कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर हरिद्वार में हर की पैड़ी पर गंगा स्नान करने वालों का सैलाब उमड़ रहा है, अल सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालु का पहुंचना शुरू हो गया था. ठंड होने के बावजूद भी लोगों में स्नान को लेकर भारी उत्साह दिखाई दिया. कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान करने का विशेष महत्व माना जाता है. साथ ही धर्म शास्त्रों में कार्तिक पूर्णिमा का धार्मिक दृष्टि से काफी महत्व है और इसे देव दीपावली के रूप में भी मनाया जाता है. मान्यता है कि कार्तिक मास में देव दीपावली के दिन देवता भी मानव के रूप में आकर गंगा स्नान करते हैं. इसलिए इस दिन का श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार करते हैं. मान्यता है कि आज के दिन जो व्यक्ति गंगा स्नान और दीपदान करता है, वह देवताओं के समान हो जाता है. उसका रूप यश और उसकी समृद्धि बिल्कुल देवताओं के समान हो जाती है.
पढ़ें-जानिए देव दीपावली पर दीप दान का महत्व, ये है पौराणिक कथा
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने और तुलसी पत्र,चांदी पात्र दान करने मात्र से ही असीम पुण्य का लाभ मिलता है. वहीं हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए पुलिस ने भी सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए हैं. सीओ सिटी जूही मनराल का कहना है कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए हरिद्वार की पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. मेला क्षेत्र को 9 जोन और 33 सेक्टर में बांटकर पुलिस बल तैनात किया गया है और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं. अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है, ट्रैफिक को लेकर खास प्लान तैयार किया गया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़ें.