उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़कीः बच्चा चोरी की अफवाह पर लोगों ने जमकर की महिला और युवती की पिटाई, पुलिस ने की ये अपील - रूड़की न्यूज

पिछले कुछ समय से बच्चा चोरी की अफवाहों के चलते भीड़ द्वारा बेकसूर लोगों को शिकार बनाया जा रहा है. मंगलौर में भी अंधी भीड़ ने महिला व युवती को पीट डाला.

अफवाह

By

Published : Sep 2, 2019, 1:06 PM IST

रूड़की: क्षेत्र मेंबच्चा चोरी की अफवाहों का बाजार पूरी तरह से गर्म है. वहीं बीती देर रात रूड़की के मंगलौर कस्बे में बच्चा चोरी की अफवाह के चलते एक महिला और एक युवती को अलग-अलग जगहों पर भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. महिला मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है तो वहीं दूसरी युवती प्रेम प्रसंग के चलते कस्बे में अपने प्रेमी से मिलने आयी थी. जिन पर लोगों ने बच्चा चोर के शक होने पर हमला कर दिया.

बच्चा चोरी की अफवाह में भीड़ का हमला.

बता दें कि रुड़की के मंगलौर में बच्चा चोरी की अफवाह में पहले तो मानक चौक पर मानसिक रूप से कमजोर महिला को भीड़ ने पीट दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को भीड़ के चंगुल से बचाकर चौकी ले आयी.

इसके कुछ ही मिनटों बाद दूसरी घटना मोहल्ला किला में घट गयी. पथरी थाना अंतर्गत रहने वाली एक युवती अपने प्रेमी से मिलने पहुंची तो प्रेमी की मां द्वारा युवती को पीटने के बाद बच्चा चोरी की अफवाह फैल गई जिसके बाद ये अफवाह गर्म हो गई और आस- पास जमा भीड़ ने युवती को पीट डाला.

इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बेकाबू भीड़ से बमुशिकल युवती को बचाया और चौकी ले आयी. वहीं दो महिलाओं के पकड़े जाने की अफवाह से भारी भीड़ चौकी पर जमा हो गई. पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजनी पड़ी.

यह भी पढ़ेंः नैनीतालः पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा, 11 घायल

गौर हो कि समय रहते कस्बा पुलिस की मुस्तैदी से दोनों महिलाओं को भीड़ के चंगुल से बचाया जा सका. वहीं चौकी प्रभारी आमिर खान का कहना है कि एक महिला मानसिक रूप से कमजोर है तो दूसरी युवती का प्रेम- प्रसंग मोहल्ला किला के एक युवक के साथ चल रहा था, जिससे मिलने युवती कस्बे में आयी थी.

कस्बे में कोई बच्चा चोर गिरोह सक्रिय नहीं है. उन्होंने लोगों से बच्चा चोरी की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है. जो लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details