लक्सर: देर रात अचानक शुरू हुई मूसलाधार बारिश और तेज अंधड़ ने लक्सर तहसील क्षेत्र की हजारों हेक्टेयर भूमि पर खड़ी गेहूं व सरसों की फसल को बर्बाद कर दिया. इसकी वजह से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें आ गई हैं. इतना ही नहीं अभी भी आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं. इसके चलते किसानों की धड़कन तेज है. उधर कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बारिश से अभी किसी प्रकार के नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है. कृषि विभाग और तहसील प्रशासन द्वारा बारिश से हुए नुकसान का सर्वे कराया जायेगा.
बारिश ने फसलें की बर्बाद: आपको बता दें कि जनपद भर में किसानों की सोना समझे जाने वाली गेहूं की फसल लहलहा रही है. तिलहन और दलहन की फसलें भी किसानों द्वारा उगाई गई हैं. पिछले कई दिनों से किसान अपने खेतों में खड़ी अगेती बुवाई की गई सरसों की फसल की कटाई में जुटे थे. आसमान पर काले बादल भी छाए हुए थे. लेकिन इसी बीच शुक्रवार की देर रात अचानक से ही तेज मूसलाधार बारिश और आंधी शुरू हो गई. जिसके चलते किसानों की भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल जमींदोज हो गई.
बारिश ने सरसों, मटर और मसूर को पहुंचाया नुकसान: कुआंखेड़ा के किसान कालूराम चौधरी और सैदाबाद के किसान उमेश चौधरी ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से अपने खेतों में सरसों की कटाई में लगे थे. लेकिन बारिश के चलते सरसों की जो फसल खेत में पड़ी हुई थी, वह पानी में भीगकर बेकार हो गई है. इसके अलावा जॉनी चौधरी व शिव कुमार गर्ग ने बताया कि बारिश ने किसानों की मसूर और मटर की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है.
गेहूं की फसल भी हुई बर्बाद: इस्माइलपुर गांव के किसान विजेंद्र सैनी, प्रतीक सैनी और राजू सैनी ने बताया कि इस समय गेहूं की फसल में बाली आ गई थी. गेहूं पकने की तैयारी में था. बारिश की वजह से गेहूं की फसल को पकने में भी देरी होगी. सुल्तानपुर के किसानों रजत शर्मा, फूल सिंह, पवन कुमार और संजीव चौधरी आदि ने बताया कि बारिश की वजह से किसानों की वसंत कालीन गन्ने की बुवाई भी प्रभावित हो गई है. जिन खेतों की जुताई की गई थी बारिश होने से उनमें पानी भर गया है. इसकी वजह से अब दोबारा खेत सूखने पर उसकी जुताई कर गन्ने की बुवाई की जाएगी. इस बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खड़ी कर दी हैं. शनिवार को भी आसमान पर काले घने बादल छाए हुए हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी:शुक्रवार की रात में जनपद में हुई बारिश की वजह से किसानों की सरसों की फसल की कटाई प्रभावित हुई है. गेहूं वह अन्य तिलहन और दलहन की फसलों में नुकसान होने की जानकारी अभी नहीं मिली है. कृषि विभाग द्वारा तहसील प्रशासन के साथ मिलकर जनपद में बारिश से हुए नुकसान का सर्वे किया जा रहा है. उसके बाद आकलन रिपोर्ट तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें: जमीन के फर्जी कागज तैयार कर बैंक से ऋण लेने वाला नटवरलाल चढ़ा हत्थे, दो साल से तलाश रही थी पुलिस
घर पर गिरी बिजली:लक्सर के एक ग्रामीण सोनू के घर पर आज सुबह बिजली गिर गई. बिजली तब गिरी जब परिवार के सदस्य सो रहे थे. अचानक जोरदार आवाज आई. परिवार वाले उठे तो देखा मकान में कई जगह बिजली गिरने से दरारें पड़ गई थीं. घर से सारे बिजली के उपकरण फुंक गए थे.