रुड़की:हरिद्वार के इब्राहिमपुर गांव में मगरमच्छ (Crocodiles in Ibrahimpur village) दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही तुरंत वन विभाग की टीम गांव पहुंच गई. इसके बाद वन कर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ पकड़ा. वन विभाग की टीम उसे अपने साथ ले गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
जानकारी के मुताबिक, रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के एक प्लॉट में पानी भरा हुआ था. ग्रामीणों ने देखा कि पानी के अंदर मगरमच्छ भी है. ग्रामीणों में मगरमच्छ की सूचना तुरंत वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर काबू पाया और उसे अपने साथ लेकर गई. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. ग्रामीणों के मुताबिक, गांव के नजदीक ही सोलानी नदी है जिसमें मगरमच्छ देखे गए हैं.
नदी से निकल गांव तक पहुंचा मगरमच्छ. ये भी पढ़ेंः
खटीमा में पूर्व सैनिकों पर बाघ का हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज तारों में उलझा मिला गुलदारः धारी देवी मंदिर के समीप ढामक गांव में एक गुलदार (Guldar in Dhamak village) खेतों में लगाए गए तारों (तार बाड़) में उलझ गया. गुलदार होने की जानकारी ग्रामीणों को उसके गुर्राहट से लगी. इसके बाद ग्रामीणों ने खांकरा रेंज की डूंगरीपंथ चौकी वन विभाग को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पशु अस्पताल श्रीकोट से पशु चिकित्सक को बुलाया और गुलदार को बेहाश करने के बाद उसे पिंजरे में कैद किया.
वन विभाग ने बताया कि गुलदार की पूंछ व पांव खेतों में झाड़ी और पेड़ पर लगे तार में फंस गए थे. छुड़ाने के चक्कर में वह तारों में उलझ गया. इसी वजह से वह भाग नहीं पाया. गुलदार को रुद्रप्रयाग प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय ले जाया गया है. गुलदार की उम्र लगभग 6 साल बताई जा रही है.