लक्सर: पंडितपुरी गांव में तालाब में फूल तोड़ने गई एक आठ वर्षीय बच्ची को मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कई घंटों के प्रयास के बाद बच्ची का शव बरामद किया. वहीं, अब टीम मगरमच्छ की तलाश में जुटी हुई है.
बता दें कि आठ वर्षीय राधिका अपनी सहेली शिवानी के साथ गांव से बाहर स्थित तालाब में फूल तोड़ने के लिए गई थी. तभी तालाब के किनारे पानी में घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने उस पर अचानक हमला बोल दिया. जिसके बाद मगरमच्छ राधिका को मुंह में दबाकर गहरे पानी में चला गया.