लक्सरः हरिद्वार के लक्सर तहसील स्थित भिक्कमपुर गांव में एक ग्रामीण के घर में मगरमच्छ घुस गया. गांव में मगरमच्छ घुसने की सूचना से अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर गंगा नदी में छोड़ दिया.
लक्सरः घर में घुसे मगरमच्छ ने उड़ाई लोगों की नींद, रेस्क्यू टीम के छूटे पसीने - भिक्कमपुर में ग्रामीण के घर में घुसा मगरमच्छ
हरिद्वार के भिक्कमपुर गांव में एक ग्रामीण के घर में मगरमच्छ घुस गया है. लोगों के मगरमच्छ को देख होश उड़ गए. वन विभाग को मामले की सूचना दी गई. वन विभाग के कर्मचारियों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा.
घटना के मुताबिक, भिक्कमपुर निवासी मोहब्बत का घर गांव के तालाब के पास है. देर रात मोहब्बत अपने घर में सोया हुआ था. रात करीब 12 बजे मोहब्बत की नींद खुली तो उसने अपने बेड के नीचे एक विशालकाय मगरमच्छ देखा. मगरमच्छ को देखते ही मोहब्बत के होश उड़ गए और उसने शोर मचा दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.
इसके बाद वन विभाग को मामले की सूचना दी गई. सूचना पर पहुंचे वन विभाग के दारोगा जातीराम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा. लक्सर रेंज अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि वन विभाग की टीम ने समय से मगरमच्छ का रेस्क्यू कर गंगा नदी की नील धारा में छोड़ दिया है.