हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस इन दिनों कितनी सुस्ती के साथ काम कर रही है, इसकी एक बानगी हरिद्वार जिले में देखने को मिली. यहां कनखल थाने से ही अपराधी पुलिस को चमका देकर भाग गया (criminal escaped from Kankhal police station). अधिकारी तक जैसे ही ये खबर पहुंची विभाग में हड़कंप मच गया और थाने से फरार हुए अपराधी की तलाश में पुलिस की टीमें इधर-उधर भागती हुई नजर आईं. ये घटना सोमवार दोपहर की है.
जानकारी के मुताबिक बीती देर रात कनखल थाना (Kankhal police station) Haridwar) पुलिस नेपाली युवक शंकर को पकड़कर लाई थी. बताया जा रहा है कि शंकर इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने पहले ही उसे धर दबोचा. थाने में ही उससे पूछताछ की जा रही थी. वहीं लिखा पढ़ी के बाद उसको कोर्ट में पेश किया जाना था.
पढ़ें-देवप्रयाग में गंगा किनारे मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को सिपाही थाने की मैस में शंकर को खाना खिलाने के लिए ले गया था. इसी दौरान वह पुलिस की आंखों में धूल झोंक थाने के भीतर से ही फरार हो गया. थाने से अपराधी के फरार होने की खबर मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया. अपराधी की तलाश में पुलिस की कई टीमों को इधर उधर रवाना किया गया है.
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि फरार आरोपी की जानकारी सभी पुलिस थानों को दे दी गई है. साथ ही उसकी तलाश में कई टीमों को भी लगाया गया है. कोशिश है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी के फरार होने में जिसकी भी लापरवाही पाई जाएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढे़ं-हरिद्वार अंकित हत्याकांड का खुलासा: 5 हजार रुपए के लिए दोस्त ने ही उतारा था मौत के घाट
ना तस्वीर है ना पता: पुलिस को गच्चा देकर फरार हुए नेपाल के रहने वाले शंकर की नाम के अलावा पुलिस के पास उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं है. सिर्फ पुलिस को इतना पता है कि वह नेपाल का रहने वाला है. अभी पुलिस को उससे पूछताछ करनी थी. लेकिन उससे पहले ही वह फरार हो गया. पुलिस ने न तो उसकी फोटो खिंचवाई और ना ही उसका स्थाई पता मालूम किया. ऐसे में अब फरार हुए शंकर को पकड़ना पुलिस के लिए काफी मुश्किल साबित हो सकता है.