लक्सर: लक्सर पुलिस द्वारा अवैध स्मैक का काला कारोबार करने वाले आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जारी है. इसी क्रम में पुलिस ने डोसनी ओवरब्रिज के पास से एक स्मैक तस्कर को 104 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही माखियली बस अड्डे से नवादा मार्ग की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर के नीचे से एक और तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है.
अवैध स्मैक के काले कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोधन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले तीन दिनों से अलग-अलग इलाकों से करीब पांच स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. डोसनी ओवरब्रिज के पास से 104 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम आरिफ बताया है और वह जैनपुर खुर्द गांव का निवासी है. आरोपी आरिफ ने बताया कि वह अपने गांव के ही एक अन्य स्मैक तस्कर से स्मैक खरीदता है और फिर उसे फुटकर में बेचने का काम करता है.
वहीं माखियली बस अड्डे से नवादा मार्ग की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद अफजल बताया है. उसके कब्जे से 8 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है. मोहम्मद अफजल ने बताया कि वह स्मैक पीने का आदी है और बेचने के लिए अपने साथी से स्मैक खरीदता है.