उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर पुलिस के हत्थे चढ़ें 2 स्मैक तस्कर, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस - लक्सर की ताजा खबरें

2 smugglers arrested with smack in Laksar लक्सर पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 27, 2023, 5:56 PM IST

लक्सर: लक्सर पुलिस द्वारा अवैध स्मैक का काला कारोबार करने वाले आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जारी है. इसी क्रम में पुलिस ने डोसनी ओवरब्रिज के पास से एक स्मैक तस्कर को 104 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही माखियली बस अड्डे से नवादा मार्ग की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर के नीचे से एक और तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है.

अवैध स्मैक के काले कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोधन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले तीन दिनों से अलग-अलग इलाकों से करीब पांच स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. डोसनी ओवरब्रिज के पास से 104 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम आरिफ बताया है और वह जैनपुर खुर्द गांव का निवासी है. आरोपी आरिफ ने बताया कि वह अपने गांव के ही एक अन्य स्मैक तस्कर से स्मैक खरीदता है और फिर उसे फुटकर में बेचने का काम करता है.

वहीं माखियली बस अड्डे से नवादा मार्ग की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद अफजल बताया है. उसके कब्जे से 8 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है. मोहम्मद अफजल ने बताया कि वह स्मैक पीने का आदी है और बेचने के लिए अपने साथी से स्मैक खरीदता है.

ये भी पढ़ें:कहीं आप भी तो नहीं मंगवाते ऑनलाइन नकली हर्बल दवा, उत्तराखंड STF ने किया बड़ा खुलासा

लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोधन ने बताया कि स्मैक तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों ही मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश पुलिस ने हत्थे चढ़े दो टायर चोर, चोरी की बैटरियां भी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details