उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग किशोरियों के अपहरण का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट - रुड़की में अपहरणकर्ता गिरफ्तार

2-kidnapper arrested in roorkee रुड़की में 2 नाबालिग किशोरियों का अपहरण करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि पहला आरोपी उत्तर प्रदेश से भगवानपुर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 22, 2023, 9:31 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 10:14 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल थाना पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी को उत्तर प्रदेश के उन्नाव से गिरफ्तार किया है. साथ ही बुग्गावाला थाना पुलिस ने भी एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसला कर ले जाने वाले एक आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया है. जिसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश किया गया. पुलिस ने दोनों मामलों में किशोरियों को पहले ही बरामद कर लिया था.

बता दें कि 19 अक्टूबर को एक गांव निवासी व्यक्ति ने भगवानपुर थाने में तहरीर दी थी. जिसमें उसने बताया था कि उसका पड़ोसी उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. इसी बीच 22 अक्टूबर को नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया गया था. पीड़िता ने अपने बयानों में बताया था कि आरोपी उसे शादी के लिए बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था. मुखबिर की सूचना पर आज आरोपी को उन्नाव (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:47 लाख की साइबर ठगी का मामला, 8वें आरोपी को एसटीएफ ने किया अरेस्ट, दो दिनों में किया 85 लाख का लेने-देने

बीती 8 दिसंबर को बुग्गावाला थाने में एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि उसकी नाबलिक बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाया गया है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इसी बीच पीड़िता को बरामद कर लिया गया. पुलिस की विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा है. जिससे पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी को रायघाटी से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:रुद्रपुर में दो लाख की स्मैक के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार, रुड़की में भी नशे का सौदागर अरेस्ट

Last Updated : Dec 22, 2023, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details