रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल थाना पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी को उत्तर प्रदेश के उन्नाव से गिरफ्तार किया है. साथ ही बुग्गावाला थाना पुलिस ने भी एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसला कर ले जाने वाले एक आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया है. जिसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश किया गया. पुलिस ने दोनों मामलों में किशोरियों को पहले ही बरामद कर लिया था.
बता दें कि 19 अक्टूबर को एक गांव निवासी व्यक्ति ने भगवानपुर थाने में तहरीर दी थी. जिसमें उसने बताया था कि उसका पड़ोसी उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. इसी बीच 22 अक्टूबर को नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया गया था. पीड़िता ने अपने बयानों में बताया था कि आरोपी उसे शादी के लिए बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था. मुखबिर की सूचना पर आज आरोपी को उन्नाव (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया है.