हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी है. जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आपसी रंजिश के चलते हत्या की बात सामने आ रही है.
युवक के सिर पर मारी गोली:हरिद्वार के हर की पैड़ी के पास स्थित हाथी पुल पर कनखल निवासी करण (कन्नू) नाम के युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. सूचना मिलते ही एसपी क्राइम रेखा यादव पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंची. एसएसपी अजय सिंह ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पूरे मामले की कमान अपने हाथ में रखी.
जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तार के लिए घटनास्थल के इर्द-गिर्द लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. विभिन्न पुलिस टीमें गठित कर उनको अलग-अलग टास्क दिए गए. साथ ही अज्ञात अभियुक्त की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू करते हुए मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया. इस दौरान मृतक के विभिन्न मुकदमों में नामजद होने व पास ही विष्णुघाट में रहने वाले हर्षित धीमान उर्फ चढ्डा के साथ कई बार विवाद होने की जानकारी प्राप्त हुई.
पढ़ें-बच्चों के विवाद में चचेरे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर किया घायल, फिर खुद की खुदकुशी
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया अरेस्ट:जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने हर्षित की तलाश तेज कर दी. जिसके बाद पुलिस ने हर्षित को तमंचे व खोखा कारतूस के साथ दबोच लिया.साथ ही आरोपी से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने हत्या में शामिल संस्कार व कपिल को भी दबोच लिया. बताया जा रहा है कि घटना के समय मृतक होटल में सो रहा था.
हत्या की ये थी वजह:पूर्व में मृतक व मुख्य अभियुक्त हर्षित धीमान उर्फ चढ्डा के बीच मामूली विवाद हुआ था. जिसके बाद हर्षित धीमान करण से रंजिश रखने लगा. जिसके बाद हर्षित धीमान उर्फ चढ्डा ने संस्कार शर्मा और कपिल चौधरी के साथ मिलकर करण की हत्या कर दी.