हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में एक एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने दुष्कर्म का आरोपी क्लास में ही पढ़ने वाले सहपाठी छात्र पर लगाया है. पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि छात्र ने छात्रा को होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. छात्रा की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
12वीं की छात्रा को सहपाठी छात्र ने बनाया हवस का शिकार, तबीयत खराब होने पर परिजनों को चला पता - Haridwar student raped
Haridwar Rape Case हरिद्वार में एक छात्रा को उसके सहपाठी ने होटल में ले जाकर हवस का शिकार बनाया. छात्रा की तबीयत खराब होने पर परिजनों को घटना के बारे में पता चला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में आरोपी छात्र के खिलाफ तहरीर दी. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है.
![12वीं की छात्रा को सहपाठी छात्र ने बनाया हवस का शिकार, तबीयत खराब होने पर परिजनों को चला पता Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-10-2023/1200-675-19695839-thumbnail-16x9-pick.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 6, 2023, 1:00 PM IST
|Updated : Oct 8, 2023, 9:51 AM IST
पुलिस के अनुसार छात्रा के पिता ने पुलिस चौकी पहुंचकर तहरीर दी. तहरीर में कहा कि उनकी बेटी कक्षा 12वीं में पढ़ती है. छात्रा की उसके क्लास में ही पढ़ने वाले लड़के से जान-पहचान हो गई थी. जिसके बाद बीते दिन लड़का उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ होटल में ले गया. जहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए किसी को कुछ भी न बताने की धमकी दी गई.
पढ़ें-7वीं क्लास की छात्रा को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
छात्रा जैसी ही घर पहुंची तो उसकी तबीयत खराब हो गई. जिसे आनन-फानन में परिजन हॉस्पिटल ले गया, जहां उसे भर्ती किया गया. परिजनों ने जब छात्रा से तबीयत खराब होने के बारे में पूछा तो उसने पूरी घटना परिजनों को बता दी. जिसके बाद परिजन सीधे पुलिस के पास पहुंचे.जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. छात्रा के बालिग या नाबालिग होने की जानकारी भी पुलिस जुटा रही है. इसी के साथ ही आरोपी छात्र की तलाश की जा रही है. होटल के सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है.