लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में व्यक्ति पर फायर झोंकने का मामला सामने आया है. गनीमत रही की इस गोलीकांड में व्यक्ति बाल-बाल बच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना के बारे में पीड़ित और ग्रामीणों से जानकारी ली.
वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर खादर गांव का है.
इस मामले में बहादरपुर खादर गांव निवासी अमित कुमार पुत्र धीरज कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपने चाचा के यहां पर बैठा हुआ था, तभी गांव का अभिषेक पुत्र साधुराम उसके पास आया और पुरानी बात पर गाली गलौज करते हुए पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे अमित जख्मी भी हो गया था.
पढ़ें-हर की पैड़ी पर प्रेमी युगल का अश्लील हरकतें करते वीडियो वायरल, पुलिस ने हिरासत में लिया
आरोप है कि इस मामले की शिकायत करने वो लक्सर कोतवाली जा रहा था, तभी आरोपी अभिषेक पीड़ित अमित के घर पहुंचा और उसके साथ झगड़ा करने लगा. आरोप है कि उस दौरान अभिषेक ने अमित पर फायर झोंक दिया. गनीमत रही कि गोली अमित से बराबर से निकल गई और घर की दीवार पर जाकर लगी.
इस घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. गोली चलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटा कर अमित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. लक्सर कोतवाली एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली थी. वादी की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.