उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मामूली कहासुनी में सो रहे युवक को ईंट से हमला कर किया घायल, इलाज के दौरान मौत, आरोपी गिरफ्तार - laksar latest news

laksar youth murder लक्सर में धार्मिक कार्यक्रम में डांस करने के दौरान हुई मामूली कहासुनी में दो युवकों में विवाद हो गया था. जिसके बाद गुस्साए एक युवक ने सो रहे दूसरे युवक पर सीमेंट की ईंट से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 1, 2023, 11:46 AM IST

Updated : Sep 1, 2023, 12:51 PM IST

लक्सर:ढोल की थाप पर नाचने को लेकर हुए विवाद के बाद बैठक में सो रहे युवक पर ईट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. युवक का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा था. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा कला गांव निवासी अभिषेक धीमान के परिवार मे एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान उसका भाई जॉनी उर्फ जनेश्वर ढोल की थाप पर डांस कर रहा था कि गांव के मनोज ने उसे डांस करने से मना किया. जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उन्हें समझा बुझा कर अलग कर दिया. इसी बीच आरोपी ने मनोज ने सो रहे युवक जॉनी के सिर पर सीमेंट की ईंट से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था.आसपास के लोगों के मौके पर आ जाने पर हमलावर मौके से भाग निकला था.
पढ़ें-यशवंत हत्याकांड: पुलिस ने दो भाइयों समेत 3 को किया अरेस्ट, छाती में चाकू घोंपकर उतारा था मौत के घाट, ये था मामला

उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था. घायल युवक को एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा था, जहां घायल युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक युवक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया. कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि मामले में हत्या की धारा धाराएं बढ़ाई जा रही हैं. फरार चल रहे आरोपी की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया था. पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Sep 1, 2023, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details