उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में ट्रक के रौंदने से बाइक सवार की मौत, गुस्साई भीड़ ने ट्रक में लगाई आग

Haridwar road accident हरिद्वार में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल के कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं गुस्साए लोगों को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 22, 2023, 1:59 PM IST

हरिद्वार:शहर में हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर चंडी देवी रोप-वे के पास ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिसके चलते युवक की मौके पर मौत हो गई. घटना से गुस्साई भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिन गुप्ता 33 वर्ष पुत्र विपिन गुप्ता निवासी गांव कांगड़ी हरिद्वार रोजाना की तरह एजेंसी से काम करके बीते देर रात घर लौट रहा था. तभी चंडी देवी रोप-वे के पास अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक बाइक सहित ट्रक के पिछले टायरों में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पर कांगड़ी गांव के दर्जनों ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए और चालक को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. इसी बीच गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में शव को जिला अस्पताल भेजा और गुस्साई भीड़ को नियंत्रित किया.

गुस्साई भीड़ ने ट्रक में लगाई आग
पढ़ें- काशीपुर में श्रमिकों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 2 दर्जन से अधिक घायल

वहीं मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. जबकि ट्रक में भरा सामान जलकर राख हो गया. वहीं हादसे के चलते लगभग दो घंटे तक हाईवे पर यातायात बंद रहा.सचिन एकाउंटिंग का कोर्स करने के बाद हरिद्वार में निजी कंपनी में नौकरी करता था. जिसके चलते रोजाना हरिद्वार से कांगड़ी बाइक से आना-जाना करता था. दस वर्ष पहले सचिन की शादी हुई थी. सचिन अपने पीछे नौ वर्ष की बेटी और 3 बर्ष के बेटे को छोड़ गया है. सचिन के पिता किराने की दुकान चलाते हैं. थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से कांगड़ी निवासी युवक की मौत हो गई. शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वही परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details