लक्सर: कोतवाली पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में भीकमपुर जीतपुर निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बीते दिनों एक युवक नेपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि इमरान अली पुत्र बाबू हसन, निवासी ग्राम भीकमपुर जीतपुर लक्सर, द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो एडिट करके पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है.
धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार: वहीं लक्सर पुलिस ने नेपाल सिंह द्वारा दी गयी तहरीर पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी इमरान अली के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. जिसके चलते लक्सर पुलिस द्वारा आरोपी इमरान अली को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की गई और आरोपी के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला चंडीगढ़ भेजा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया: गिरफ्तार किये गए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. वहीं लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट व स्टेटस शेयर कर माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. किसी भी प्रकरण के प्रकाश में आने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
ये भी पढ़ें:मंगलौर में कार की टक्कर से खंडित हुई थी कांवड़, सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग देने वालों पर मुकदमा दर्ज
कोतवाल ने क्या कहा? लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट व स्टेटस शेयर कर माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. किसी भी प्रकरण के प्रकाश में आने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. उन्होंने अपील की कि कोई भी किसी तरह का माहौल खराब करने वाली वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर वायरल न किया जाए, जिससे आपसी सद्भाव का माहौल खराब हो.