उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में ट्रेन से कटकर एक की मौत, दूसरे को सांप ने काटा - लक्सर में दो लोगों की हुई मौत

Two people died in Laksar लक्सर में दो लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है. दरअसल एक व्यक्ति की मौत लक्सर रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन से कटकर हुई है, जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत सांप के काटने से हुई है. पढें पूरी खबर..

्
Etv Bharat

By

Published : Aug 17, 2023, 10:37 PM IST

लक्सर: कोतवाली में लक्सर रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है, जबकि घर के बराबर में खाली प्लॉट में गए एक युवक को सांप ने काट लिया है. जिससे उसकी मौत हो गई है. घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है. बहरहाल दोनों ही मामलों की पुलिस जांच कर रही है.

रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय हुआ हादसा:पुलिस के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भुरण गांव निवासी मनीष गुरुवार की शाम लक्सर रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था, तभी यहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

खाली प्लॉट में गए व्यक्ति को सांप ने काटा: वहीं, लक्सर निवासी नफीस अपने घर के पीछे खाली प्लॉट की ओर गया था, तभी सांप ने उसको काट लिया. जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:काली नदी किनारे मिली जली हुई लाश, जांच में जुटी पुलिस

एक बुजुर्ग व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर हुई थी मौत:अभी कुछ समय पहले इसी रेलवे फाटक के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी. उससे कुछ समय पहले लक्सर शुगर मिल के पास पुलिस को एक शव मिला था. इसके अलावा लक्सर रेलवे स्टेशन पर एक महिला की भी लाइन पार करते समय दर्दनाक मौत हो गई थी. इन घटनाओं के बावजूद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें:मसूरी में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, वजह का नहीं चला पता

ABOUT THE AUTHOR

...view details