लक्सर: कोतवाली में लक्सर रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है, जबकि घर के बराबर में खाली प्लॉट में गए एक युवक को सांप ने काट लिया है. जिससे उसकी मौत हो गई है. घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है. बहरहाल दोनों ही मामलों की पुलिस जांच कर रही है.
रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय हुआ हादसा:पुलिस के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भुरण गांव निवासी मनीष गुरुवार की शाम लक्सर रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था, तभी यहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
खाली प्लॉट में गए व्यक्ति को सांप ने काटा: वहीं, लक्सर निवासी नफीस अपने घर के पीछे खाली प्लॉट की ओर गया था, तभी सांप ने उसको काट लिया. जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.