हरिद्वार: चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें अब पुलिस और आमजन का बिल्कुल भी डर नहीं है. दरअसल ताजा मामला हरिद्वार के ज्वालापुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां अपने बेटे की शादी के लिए सोना खरीदने गई महिला के पर्स से पलक झपकते ही 2 लाख रुपए चोरी कर लिए गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना:मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार की जमालपुर कला निवासी पूनम चौहान अपनी बेटी की शादी के लिए सोना खरीदने गई थी. जिसके लिए वह अपने पर्स में 2 लाख की नगदी लेकर गई थी. इसी बीच दुकान में सोना खरीदते हुए एक महिला पीछे से आई और पर्स पर हाथ साफ कर दिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि पीड़ित महिला सोना खरीदने में व्यस्त है, तभी पीछे से एक महिला आती है और कपड़े से बने बैग का सहारा लेकर पूनम चौहान के पर्स में रखी गई रकम लेकर फरार हो जाती है.