उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेटी की शादी के लिए सोना खरीदने गई महिला का पर्स चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - हरिद्वार पुलिस

हरिद्वार के एक ज्वेलरी दुकान में बेटी की शादी के लिए सोना खरीदने गई महिला का पर्स चोरी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पर्स में 2 लाख रुपए थे. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 10, 2024, 8:26 PM IST

बेटी की शादी के लिए सोना खरीदने गई महिला का पर्स चोरी

हरिद्वार: चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें अब पुलिस और आमजन का बिल्कुल भी डर नहीं है. दरअसल ताजा मामला हरिद्वार के ज्वालापुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां अपने बेटे की शादी के लिए सोना खरीदने गई महिला के पर्स से पलक झपकते ही 2 लाख रुपए चोरी कर लिए गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना:मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार की जमालपुर कला निवासी पूनम चौहान अपनी बेटी की शादी के लिए सोना खरीदने गई थी. जिसके लिए वह अपने पर्स में 2 लाख की नगदी लेकर गई थी. इसी बीच दुकान में सोना खरीदते हुए एक महिला पीछे से आई और पर्स पर हाथ साफ कर दिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि पीड़ित महिला सोना खरीदने में व्यस्त है, तभी पीछे से एक महिला आती है और कपड़े से बने बैग का सहारा लेकर पूनम चौहान के पर्स में रखी गई रकम लेकर फरार हो जाती है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के युवक को बंधक बनाकर लूटा, ATM पिन पूछकर खाली किए एकाउंट, असलहा के साथ शातिर गिरफ्तार

पुलिस ने जल्द खुलासा होने की कही बात:हरिद्वार अंतर्गत आने वाली ज्वालापुर के कोतवाली इंचार्ज विजय सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और घटना विष्णु ज्वेलर्स के यहां की बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले में महिला की तलाश जारी है और जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले पिथौरागढ़ जिले में पुलिस ने युवाओं से करीब 65 लाख रुपए की ठगी करने वाले रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवाओं को सेना में नौकरी लगवाने का लालच देता और फिर मोटी रकम लेकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा देता था.

ये भी पढ़ें:रिटायर्ड फौजी ने सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर युवाओं से ठगे 65 लाख, पुलिस ने भेजा जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details