रुड़की: हरिद्वार के रुड़की रोडवेज बस अड्डे पर बस में एक महिला का शव मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. महिला की पहचान खुशबू पत्नी लोकेश कुमार निवासी कोतवाली गंगनहर के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस महिला के मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
बस के अंदर महिला का मिला शव:बुधवार की दोपहर रुड़की रोडवेज बस अड्डे पर एक बस के अंदर महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं बस के अंदर शव होने की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. वहीं, घटना का पता चलने के बाद परिजनों में शोक की लहर है.
ये भी पढ़ें:देवप्रयाग में 500 मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रक, दो लोगों की मौत