लक्सर: हरिद्वार जिले की लक्सर कोतवाली में मंगवलार 10 अक्टूबर को महिला अपने पति की दूसरी शादी रुकवाने की गुहार लेकर पुलिस के पास पहुंची. महिला का आरोप है कि पति उसे छोड़कर दूसरी शादी करने जा रहा है. महिला के तीन बच्चे भी है.
जानकारी के मुताबिक महिला मोमीना ने लक्कर कोतवाली में अपने पति के खिलाफ तहरीर दी है. महिला का कहना है कि 10 साल पहले उसकी शादी सुल्तानपुर निवासी शादाब के साथ हुई थी. महिला के मुताबिक उसके मायके वालों ने अपनी हैसियत के हिसाब से शादी में काफी कुछ दिया था, लेकिन ससुराल वाले उससे खुश नहीं थे.
पढ़ें-बर्थडे पार्टी में खाने के लिए आपस में भिड़े दो पक्ष, चली गोली, एक शख्स घायल
महिला का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि दहेज की मांग को लेकर ससुरालवालों ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप काफी परेशान किया. हालांकि महिला जैसे-तैसे सब कुछ झेलती रही. इस दौरान महिला ने तीन बच्चियों को जन्म भी दिया.
महिला का आरोप है कि ससुराल वाले इस बात से भी परेशान थे कि उसने किसी बेटे को जन्म नहीं दिया. आखिर में ससुराल वाले ने पीड़िता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. बीते काफी समय से महिला अपने मायके में तीन बच्चियों के साथ रह रही है.
पढ़ें-खुलासा: चौथा पति निकला हत्यारा, पत्नी के चरित्र पर था शक इसलिए नाड़े से घोंट दिया गला
वहीं महिला का कहना है कि उसे अभी जानकारी मिली है कि उसका पति उसे तलाक दिए बिना दूसरी शादी करने जा रहा है, लेकिन वह ऐसा नहीं चाहती है. वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है. इसीलिए उसने पुलिस से पति की दूसरी शादी रुकवाने की गुहार लगाई है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने बताया कि वो मामले की जांच कर रहे है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.