लक्सर: सुल्तानपुर और कुन्हारी में बिजली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा छापेमारी की गई. 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. दरअसल बिजली विभाग के इंजीनियर और अधिकारी जो भी नई तकनीक ला रहे हैं, बिजली चोर उसका भी तोड़ निकाल ले रहे हैं.
बिजली चोरी पर 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा: इन दिनों लक्सर और पथरी के तमाम क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते आज भी पथरी विद्युत विभाग उपखंड अधिकारी प्रवेश कुमार सहित विजिलेंस की टीम द्वारा सुल्तानपुर और कुन्हारी में छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान सुल्तानपुर और कुन्हारी गांव में 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
कई दिन से मिल रही थी शिकायत: आपको बता दें कि सुल्तानपुर और कुन्हारी यह दोनों गांव लक्सर डिवीजन के अंतर्गत आते हैं. पिछले कई दिनों से बिजली चोरी किये जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी. जिसमें प्रवेश कुमार उपखंड अधिकारी पथरी द्वारा कुछ दिनों पहले भी छापेमारी कर कार्रवाई की गई थी. मगर इसके बाद भी विद्युत चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही थीं. जिसके बाद प्रवेश कुमार उपखंड अधिकारी पथरी और विजिलेंस टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई है.
आगे भी पड़ेगा छापा: प्रवेश कुमार उपखंड अधिकारी ने बताया कि लगातार विद्युत चोरी किये जाने और फीडर पर लोड अधिक हो जाने पर विद्युत लाइन में दिक्कतें देखें जाने पर छापेमारी की गई है. 22 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी किये जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है. आगे भी इस तरह की छापेमारी की कार्रवाई होती रहेगी, ताकि विद्युत चोरी को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: टिहरी डैम के चारों टरबाइन से हो रहा 24 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन, जगमगा रहे ये राज्य
बिजली विभाग को मात दे रहे हैं बिजली चोर: हालांकि विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी रोके जाने के लिए कई प्रकार के उपाय किए जा रहे हैं. जैसे कि खुले तारों के ऊपर प्लास्टिक तारों का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही अंडरग्राउंड फिटिंग भी हो रही है, ताकि बिजली चोरी को रोका जाए. मगर इसके बावजूद भी बिजली चोरी करने वाले रास्ता निकाल ही लेते हैं. इस छापेमारी के दौरान टीम में प्रवेश कुमार उपखंड अधिकारी, विकास कुमार एई, रॉबिन सिंह एई, दिवाकर मौर्य जेई, वचन सिंह राणा इंस्पेक्टर आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.