लक्सर: लक्सर हरिद्वार रोड सुल्तानपुर के मोहम्मदपुर कुन्हारी सत्संग भवन के पास एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला है. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. राहगीरों द्वारा पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. इसके बाद आसपास के लोगों से शव की पहचान कराई गई, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. माना जा रहा है कि अज्ञात युवक को किसी अज्ञात वाहन से कुचला गया है.
सत्संग भवन में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव:सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि आज रविवार को मोहम्मदपुर कुन्हारी के पास सत्संग भवन में शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर शव को 72 घंटे के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात वाहन द्वारा अज्ञात युवक को कुचलने की बात सामने आ रही है.