रुड़की: पिरान कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो सगे भाईयों को 284 ग्राम चरस और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
284 ग्राम चरस के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार:पिरान कलियर में इन दिनों दरगाह साबिर पाक का 755वां सालाना उर्स/मेला चल रहा है. जिसमें देश-विदेश से जायरीन ज्यारत करने के लिए पहुंचते हैं. इसी के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों कें निर्देश पर ईमली खेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे. तभी भगवानपुर मार्ग पर काका ढाबे के पास कच्चे रास्ते से दो सगे भाईयों को 284 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है.