रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार हाईवे पर दिल्ली की ओर से आ रहे हैं एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा ट्रक चालक बाल-बाल बच गया. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम और पुलिस ने क्रेन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला. पुलिस ने मृतक चालक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. साथ ही मृतक चालक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है.
तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े वाहन को मारी टक्कर, चालक की मौत - roorkee road accident
Roorkee Truck Accident हरिद्वार हाईवे पर एक ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 18, 2023, 10:22 AM IST
जानकारी के मुताबिक बीती देर रात करीब 4 बजकर 45 पर कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन बॉर्डर स्थित आरटीओ चेक पोस्ट के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण वाहन चालक ट्रक के अंदर बुरी तरह फंस गया है. सूचना मिलते ही फायर यूनिट आवश्यक आयरन कटर आदि उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची, घटनास्थल पर पहुंच कर हाइड्रा क्रेन की मदद से उक्त वाहन चालक को बाहर निकाला गया. इस दौरान नारसन चौकी प्रभारी नवीन चौहान भी मय फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे. चालक के सीने में स्टेयरिंग रोड घुस जाने के कारण शरीर शत-विक्षत हो गया था. जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें-Car Hit Baratis: भाकियू नेता ने स्कार्पियो से बारातियों को रौंदा, बैंड वाले की मौत, 31 बाराती घायल
पुलिस को मृतक वाहन चालक के पास से आधार कार्ड मिला. जिसमें उक्त वाहन चालक का नाम आशुतोष प्रसाद शुक्ला पुत्र श्री महावीर प्रसाद शुक्ला निवासी कुररी जिला रायबरेली (यूपी) है. मृतक वाहन चालक के संबंध में मंगलौर कोतवाली पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि चालक उक्त ट्रक को दिल्ली से हरिद्वार की तरफ आ रहा था. अंदेशा लगाया जा रहा है कि मृतक चालक को नींद की झपकी आ गई और सड़क किनारे खड़े लोडर में पीछे से टक्कर मार दी. हालांकि हादसे के दौरान आगे खड़े ट्रक का चालक अपने ट्रक के पास खड़ा हुआ था जिससे वह भी चपेट में आ गया, गनीमत रही कि वाहन चालक सकुशल बच गया.