रुड़की:गंगनहर में डूबकर लापता हुए जायरीन समेत तीन शव बरामद किए गए हैं. जायरीन और बुजुर्ग महिला की पहचान होने पर पुलिस ने दोनों शवों को पाेस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा हैं, जबकि एक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.
कलियर उर्स में शिरकत करने आया था जायरीन:दरअसल उत्तर प्रदेश के जमालपुर अलीगढ़ निवासी जकी तीन दिन पूर्व पिरान कलियर उर्स/मेले में ज़्यारत करने के लिए आया था. कलियर की गंगनहर में नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह डूबकर लापता हो गया. सूचना मिलने के बाद से पुलिस और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कहीं भी सुराग नहीं लगा.
राहगीरों ने आसफ नगर झाल पर फंसे देखे शव:वहीं, रुड़की के सुनहरा निवासी बुजुर्ग महिला 27 सितंबर को संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी. रविवार दोपहर राहगीरों ने आसफ नगर झाल पर महिला समेत तीन शव फंसे हुए देखे और इस संबंध में पुलिस को सूचना दी.