उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आखिरकार पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी गिरफ्तार, स्मैक के साथ 2 तस्कर भी आए हाथ - चोर कस्टड़ी से फरार लक्सर

लक्सर में पुलिसकर्मियों को चकमा देकर कस्टडी से फरार आरोपी गिरफ्तार हो गया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा. आरोपी पानी पीने के बहाने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भाग गया था. इसके अलावा स्मैक के साथ दो तस्कर भी पुलिस के हाथ लगे हैं.

Laksar Smack Smuggling
स्मैक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 9, 2023, 3:20 PM IST

लक्सरः आखिरकार पुलिस कस्टडी से फरार चोरी गिरफ्तार हो गया है. आरोपी कोर्ट में पेशी से पहले मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाते समय पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया था. जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी. आखिर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, मामले में हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने नाराजगी जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

पुलिस के मुताबिक, लक्सर कोतवाली के खेड़ी मुबारिकपुर गांव निवासी सोनू का टायर फैक्ट्री के पास घेर है. सोनू की मानें तो वो अपने घेर गया था. जहां दो युवक लोहे का सामान चोरी कर ले जा रहे थे. उसने इनमें से एक आरोपी रंजीत को बाइक समेत पकड़ लिया था. जबकि, उसका साथी अंकुर मौके से भाग निकला था. मामले में सोनू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी रंजीत निवासी सोसायटी रोड लक्सर को गिरफ्तार कर लिया था.

लक्सर सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को दोपहर के समय कोर्ट में पेश करने से पहले रंजीत को मेडिकल परीक्षण के लिए लक्सर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था. तीन पुलिसकर्मी उसे मेडिकल के लिए लेकर गए थे. वापस लौटते समय उसने पानी पीने की बात कही. इस दौरान पानी पीने के बहाने वो पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया. अचानक आरोपी के भागने पर पर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए.
ये भी पढ़ेंःपुलिसकर्मियों को चकमा देकर कस्टडी से चोर फरार, पौड़ी में मनचले से परेशान युवती ने दर्ज कराया केस

इसके बाद वो शोर मचाते हुए आरोपी के पीछे भी दौड़े, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लग पाया. पुलिसकर्मियों ने कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी. आरोपी के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की सूचना मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सीओ मनोज ठाकुर, कोतवाल अमरचंद शर्मा, एसएसआइ अंकुर शर्मा, बाजार चौकी प्रभारी विपिन कुमार, एसआई मनोज नौटियाल, खानपुर एसओ मनोहर भंडारी, एसआई रुकम सिंह के साथ पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई.

लक्सर सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि कुछ समय बाद आरोपी रंजीत को खानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में हेड कांस्टेबल खजान सिंह की ओर से आरोपी के खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, पुलिस अभिरक्षा से आरोपी के फरार होने के मामले में हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने नाराजगी जताते हुए मामले में जांच बैठा दी है. दोषी पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. बता दें कि लक्सर में पुलिस अभिरक्षा से बंदी के फरार होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बीते दिनों भी एक बंदी न्यायालय परिसर में पुलिसकर्मियों को चकमा देकर दीवार कूदकर फरार हो गया था.
ये भी पढ़ेंःकाशीपुर में कस्टडी से फरार आरोपी शाहनवाज गिरफ्तार, 23 दिनों तक कराई पुलिस महकमे की 'कसरत'

लक्सर रेलवे स्टेशन पार्किंग से दो स्मैक तस्कर गिरफ्तारःलक्सर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. दरअसल, एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लक्सर रेलवे स्टेशन पर दो लोग स्मैक बेच रहे हैं. सूचना मिलते ही एसटीएफ और पुलिस की टीम ने लक्सर रेलवे स्टेशन पार्किंग में छापेमारी की.

जहां टीम ने दो आरोपी मोहम्मद शहजाद निवासी खंडजा कुतुबपुर लक्सर और जुबेर निवासी शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला थाना पिरान कलियर हरिद्वार को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 50-50 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details