लक्सरः आखिरकार पुलिस कस्टडी से फरार चोरी गिरफ्तार हो गया है. आरोपी कोर्ट में पेशी से पहले मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाते समय पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया था. जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी. आखिर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, मामले में हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने नाराजगी जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
पुलिस के मुताबिक, लक्सर कोतवाली के खेड़ी मुबारिकपुर गांव निवासी सोनू का टायर फैक्ट्री के पास घेर है. सोनू की मानें तो वो अपने घेर गया था. जहां दो युवक लोहे का सामान चोरी कर ले जा रहे थे. उसने इनमें से एक आरोपी रंजीत को बाइक समेत पकड़ लिया था. जबकि, उसका साथी अंकुर मौके से भाग निकला था. मामले में सोनू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी रंजीत निवासी सोसायटी रोड लक्सर को गिरफ्तार कर लिया था.
लक्सर सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को दोपहर के समय कोर्ट में पेश करने से पहले रंजीत को मेडिकल परीक्षण के लिए लक्सर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था. तीन पुलिसकर्मी उसे मेडिकल के लिए लेकर गए थे. वापस लौटते समय उसने पानी पीने की बात कही. इस दौरान पानी पीने के बहाने वो पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया. अचानक आरोपी के भागने पर पर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए.
ये भी पढ़ेंःपुलिसकर्मियों को चकमा देकर कस्टडी से चोर फरार, पौड़ी में मनचले से परेशान युवती ने दर्ज कराया केस
इसके बाद वो शोर मचाते हुए आरोपी के पीछे भी दौड़े, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लग पाया. पुलिसकर्मियों ने कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी. आरोपी के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की सूचना मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सीओ मनोज ठाकुर, कोतवाल अमरचंद शर्मा, एसएसआइ अंकुर शर्मा, बाजार चौकी प्रभारी विपिन कुमार, एसआई मनोज नौटियाल, खानपुर एसओ मनोहर भंडारी, एसआई रुकम सिंह के साथ पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई.