उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

smack Smuggler arrested in laksar लक्सर में एक स्मैक तस्कर को 12.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी स्मैक पीने का आदी है. इसके अलावा लक्सर पुलिस द्वारा कोतवाली परिसर में हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 23, 2023, 7:31 PM IST

लक्सर: ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से अवैध शराब और स्मैक तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में एक तस्कर को लक्सर- रायसी रोड़ से 12.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से इलेक्ट्रिक तराजू और ₹700 बरामद किए गए हैं. साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार लक्सर पुलिस द्वारा कोतवाली परिसर में हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई गई और 20 वर्षों से अपराध में संलिप्त न होने वाले ऐसे हिस्ट्रीशीटर जो वृद्ध या बीमार हैं, उनकी वर्तमान स्थिति का भी जायजा लिया गया.

आरोपी उस्मान ने बताया कि वह स्मैक पीने का आदी है और स्मैक पीने और बेचने के लिए अपने गांव के ही साथी इकराम उर्फ भूरा से स्मैक खरीदता है. वह खंडजा कुतुबपुर का निवासी है. वहीं, कोतवाली प्रभारी राजीव राठौर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत है. ऐसे में आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढें:लिव इन पार्टनर ने की थी काशीपुर के करन की हत्या, आत्महत्या का रूप दिया था, प्रेमिका और माता पिता गिरफ्तार

कोतवाली परिसर में हिस्ट्रीशीटरों द्वारा वर्तमान में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई और उन्हें कड़ी हिदायत दी गई कि यदि किसी भी अपराध में उनकी संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्हें बताया गया कि थाना क्षेत्र में जो भी कार्य कर रहे हैं, उसके विवरण को कोतवाली लक्सर को बताए. परेड में उपस्थित हिस्ट्रीशीटरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और सभी को अवगत कराया गया कि किसी भी अपराध की कोई भी पुनरावृति न होने पाएं.

ये भी पढें:बागेश्वर में युवक ने नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details