उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लंढौरा में व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लाखों की लूट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

Roorkee Robbery Case रुड़की में एक व्यापारी के आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बदमाशों ने लाखों की लूट कर डाली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 17, 2024, 6:39 AM IST

रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बदमाशों ने लाखों रुपए की लूट करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट हुई है.

जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में आकिल नामक व्यक्ति की लंढौरा में जैरासी रोड पर सरिये की दुकान है और आकिल बिझौली गांव का निवासी है. बीते शाम आकिल अपनी दुकान बंद करने के बाद जब घर जाने के लिए सड़क की दूसरी तरफ खड़ी अपनी कार में सवार होने के लिए गया तो उसके हाथ में एक बैग था. बैग के अंदर उसकी दिन भर की दुकानदारी के करीब 9 लाख 55 हजार रुपए रखे थे. आकिल जैसे ही अपनी कार के अंदर बैठा तो अचानक एक युवक उसके पास आया और आकिल को सलाम कर उसकी कार में बैठ गया.
पढ़ें-एटीएम ठग गैंग का पर्दाफाश, लूट की योजना बनाते चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा

वहीं इससे पहले आकिल कुछ समझ पाता तब तक उक्त युवक ने आकिल की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया, जिसके बाद आकिल के पास से रुपयों का बैग उठाकर फरार हो गया. इसके बाद आकिल ने शोर मचाना शुरू कर दिया, शोर की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश में जुट गई.उधर, जानकारी मिलने के बाद पुलिस के अन्य अधिकारियों द्वारा भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की गई.मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट का कहना है कि व्यापारी से साढ़े नौ लाख रुपये की लूट हुई है. कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details