रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गुरुकुल नारसन में हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर एक रोडवेज बस और एक (लोडर वाहन) छोटा हाथी की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसा होने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. सड़क हादसे में छोटा हाथी (मैजिक वाहन) चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में चालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.
रोडवेज बस और छोटा हाथी की जोरदार भिड़ंत, बस यात्रियों में मची चीख पुकार, एक घायल - Roorkee accident news
Roadways Bus And Magic Vehicle Accident रुड़की में रोडवेज बस और छोटा हाथी की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में छोटा हाथी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे 108 की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 1, 2023, 12:17 PM IST
जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर हुई है. बताया जा रहा है कि सुबह एक राजस्थान की बस जब नारसन खुर्द गांव के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे एक छोटा वाहन से टकरा गई.सड़क हादसे में छोटे हाथी का वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है. वहीं हादसे के बाद बस में यात्रा कर रहे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हालांकि बस में बैठे यात्रियों को कोई चोट नहीं आई. वहीं हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद घटना की जानकारी 112 के माध्यम से पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
पढ़ें-ड्यूटी से घर लौट रहे होमगार्ड जवान की सड़क हादसे में मौत, परिवार में छाया मातम
जिसके बाद पुलिस ने हादसे में घायल छोटा हाथी वाहन चालक को 108 के माध्यम से नारसन के सामुदायिक केंद्र में उपचार के लिए भिजवाया गया. वहीं घायल चालक का नाम नासिर पुत्र हामिद (28) निवासी बहादराबाद जनपद हरिद्वार बताया जा रहा है. नारसन चौकी इंचार्ज नवीन चौहान ने बताया कि शुक्रवार की सुबह रोडवेज और छोटे हाथी की भिड़ंत हो गई.उन्होंने बताया कि छोटा हाथी रॉन्ग साइड से आ रहा था और हादसे के बाद वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहन को चौकी लाकर खड़ा कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.