रुड़की:गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एलआईयू की टीम के साथ मिलकर अवैध पटाखे के गोदाम में छापेमारी की है. इस दौरान टीम को आबादी वाले क्षेत्र से अवैध पटाखों का जखीरा बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं, जब गोदाम मालिक से पटाखों से संबंधित वैध कागज और लाइसेंस मांगे गए, तो वह नहीं दिखा पाया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
दीपावली को लेकर पुलिस चला रही अभियान:बता दें कि दीपावली पर्व के मद्देनजर नगर में अवैध पटाखों के गोदामों को लेकर लगातार पुलिस टीमें अलर्ट मोड़ पर हैं. इसी के चलते नगर में अवैध पटाखों के गोदामों पर कार्रवाई की जा रही है. कुछ दिन पूर्व गंगनहर पुलिस ने नगर के अम्बर तालाब मोहल्ले में अवैध पटाखा दुकान पर छापेमारी कर पांच पेटी पटाखें बरामद किए थे.
अवैध पटाखे रखने की मिली थी सूचना:स्थानीय पुलिस और एलआईयू टीम द्वारा नगर में अवैध पटाखा गोदामों को लेकर अभियान चलाया गया है. दरअसल एलआईयू विभाग को सूचना मिली थी कि आजाद नगर में आबादी के बीच एक घर में अवैध रूप से भारी मात्रा में पटाखे रखे गए हैं. पुष्टि होने पर गंगनहर पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी की.