रुड़की:भगवानपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल थाना पुलिस ने एक ऐसे मामले का पर्दाफाश किया है, जिसमें 40 टन सीमेंट से भरा कैप्सूल ट्रक पंजाब से विकासनगर के लिए चला और बीच रास्ते से ही गायब हो गया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने एक ट्रक, 690 सीमेंट के कट्टे, 2 ट्रैक्टर ट्रॉली और 83 हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं.
बता दें कि भगवानपुर थाना पुलिस को बीते शनिवार को परमजीत सिंह निवासी ग्राम मेहमूदपुर बालाहरी कलन थाना फतेहगढ़ साहिब जिला फतेहगढ़ पंजाब द्वारा तहरीर दी गई. तहरीर में बताया गया कि ट्रक संख्या PB65BC-8802 से चालक सावेज उर्फ साजेब ट्रक में रोपड़ सीमेंट फैक्ट्री पंजाब से लगभग 40 टन सीमेंट भरकर विकास नगर के लिए चला था. लेकिन सीमेंट विकासनगर देहरादून नहीं पहुंचा. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए मसमले की जांच पड़ताल शुरू की. ट्रक में लगे जीपीएस से पता चला कि ट्रक भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के पास खड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने तत्काल सावेज उर्फ साजेब, जावेद पुत्र भोलर उर्फ शहीद अख्तर, निवासी ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर को माहडी चौक से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस पूछताछ में प्रकाश में आया कि आरोपी सावेज उर्फ साजेब ट्रांसपोर्ट कंपनी में सीमेंट का ट्रक कैप्सूल चलाने का कार्य करता है. साथ ही 19.09.23 की शाम को वह वाहन संख्या PB65BC8802 कैप्सूल ट्रक में सीमेंट भरकर चला था, जिसे सभावाला विकासनगर देहरादून छोड़ा जाना था. लेकिन वहां न जाकर ट्रक को लेकर सिकंदरपुर आ गया. जहां पर उसे उसका भाई जावेद पुत्र भोलर उर्फ शहीद अख्तर भी मिल गया था. इसके बाद दोनों ने मिलकर ट्रक में भरे सीमेंट को लेकर काका के ढाबे इमली रोड में गए. जहां पर योगेश सैनी व उसका बेटा आयुष सैनी उर्फ काका तथा हितेष पूर्व प्रधान हल्लू माजरा व इस्तकार तथा बंटी मौजूद थे.
पढ़ें-रुड़की में घर के बाहर खड़ी स्कूटी ले उड़ा चोर, घटना 'तीसरी आंख' में हुई कैद