उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रास्ते से गायब सीमेंट से भरा ट्रक बरामद, दो सगे भाइयों समेत तीन गिरफ्तार - Roorkee latest news

Roorkee Cement Truck पुलिस ने पंजाब से विकासनगर के लिए चले सीमेंट से भरे ट्रक को बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने मामले में दो सगे भाइयों समेत तीन गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बीच में ही सीमेंट का सौदा कर लिया था. ट्रक स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, पड़ताल में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 25, 2023, 8:56 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 9:14 AM IST

रास्ते से गायब सीमेंट से भरा ट्रक बरामद

रुड़की:भगवानपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल थाना पुलिस ने एक ऐसे मामले का पर्दाफाश किया है, जिसमें 40 टन सीमेंट से भरा कैप्सूल ट्रक पंजाब से विकासनगर के लिए चला और बीच रास्ते से ही गायब हो गया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने एक ट्रक, 690 सीमेंट के कट्टे, 2 ट्रैक्टर ट्रॉली और 83 हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं.

बता दें कि भगवानपुर थाना पुलिस को बीते शनिवार को परमजीत सिंह निवासी ग्राम मेहमूदपुर बालाहरी कलन थाना फतेहगढ़ साहिब जिला फतेहगढ़ पंजाब द्वारा तहरीर दी गई. तहरीर में बताया गया कि ट्रक संख्या PB65BC-8802 से चालक सावेज उर्फ साजेब ट्रक में रोपड़ सीमेंट फैक्ट्री पंजाब से लगभग 40 टन सीमेंट भरकर विकास नगर के लिए चला था. लेकिन सीमेंट विकासनगर देहरादून नहीं पहुंचा. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए मसमले की जांच पड़ताल शुरू की. ट्रक में लगे जीपीएस से पता चला कि ट्रक भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के पास खड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने तत्काल सावेज उर्फ साजेब, जावेद पुत्र भोलर उर्फ शहीद अख्तर, निवासी ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर को माहडी चौक से गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने बरामद किया सीमेंट
पढ़ें- रुड़की पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में प्रकाश में आया कि आरोपी सावेज उर्फ साजेब ट्रांसपोर्ट कंपनी में सीमेंट का ट्रक कैप्सूल चलाने का कार्य करता है. साथ ही 19.09.23 की शाम को वह वाहन संख्या PB65BC8802 कैप्सूल ट्रक में सीमेंट भरकर चला था, जिसे सभावाला विकासनगर देहरादून छोड़ा जाना था. लेकिन वहां न जाकर ट्रक को लेकर सिकंदरपुर आ गया. जहां पर उसे उसका भाई जावेद पुत्र भोलर उर्फ शहीद अख्तर भी मिल गया था. इसके बाद दोनों ने मिलकर ट्रक में भरे सीमेंट को लेकर काका के ढाबे इमली रोड में गए. जहां पर योगेश सैनी व उसका बेटा आयुष सैनी उर्फ काका तथा हितेष पूर्व प्रधान हल्लू माजरा व इस्तकार तथा बंटी मौजूद थे.
पढ़ें-रुड़की में घर के बाहर खड़ी स्कूटी ले उड़ा चोर, घटना 'तीसरी आंख' में हुई कैद

दोनों भाइयों ने इनसे ट्रक में भरे पूरे सीमेंट को बेचने का सौदा एक लाख 85 हजार रुपए में तय कर दिया, जिसमें से 85 हजार रुपए सीमेंट बेचने के उनके द्वारा प्राप्त कर लिए गए. बाकी के एक लाख रुपए बाद में मिलना तय हुआ था. वहीं आरोपियों की निशानदेही पर काका के ढाबा इमलीरोड मे दबिश दी गई तो मौके से आरोपी बंटी पुत्र सतीश निवासी हकीमपूर तूर्रा थाना कलियर को गिरफ्तार किया गया. वहीं उनके अन्य साथी पुलिस को देखकर फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम

  • सावेज उर्फ साजेब पुत्र भोलर उर्फ शहीद अख्तर, निवासी ग्राम सिंकदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर
  • जावेद पुत्र भोलर उर्फ शहीद अख्तर निवासी ग्राम सिंकदरपुर भैंसवाल
  • बंटी पुत्र सतीश निवासी हकीमपूर तूर्रा थाना कलियर जिला हरिद्वार

फरार आरोपियों के नाम

  • योगेश सैनी निवासी हकीमपुर तुर्रा थाना कलियर जिला हरिद्वार
  • आयुष सैनी उर्फ काका पुत्र योगेश सैनी हकीमपुर तुर्रा थाना कलियर जिला हरिद्वार
  • हितेष निवासी हल्लू माजरा थाना भगवानपुर
  • इस्तकार निवासी हकीमपुर तुर्रा थाना कलियर जिला हरिद्वार
  • जमील निवासी धीरमजरा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
Last Updated : Sep 25, 2023, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details