लक्सरःसोशल मीडिया पर दो युवकों को भड़काऊ पोस्ट और वीडियो वायरल करना भारी पड़ गया है. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.
बता दें कि हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देशानुसार पुलिस की टीम सोशल मीडिया पर नजर रख रही है. खासकर भड़काऊ वीडियो और पोस्ट शेयर कर धार्मिक भावनाएं आहत कर माहौल खराब करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
लक्सर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, बीती 5 अगस्त को एक शख्स ने पुलिस में तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मुंडाखेड़ा खुर्द गांव निवासी मोईन और भक्तोवाली गांव निवासी काक्का ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. उनका ये भी आरोप है कि पोस्ट डालने से मना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंःसोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने वालें सावधान!, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने पर लगेगा रासुका
वहीं, मामले में कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि कुनाल सिंह नाम के शख्स में एक तहरीर दी है. जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्काल मोईन और काक्का के खिलाफ 153 A, 295 A और 506 भादवि की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और स्टेटस शेयर कर माहौल खराब करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. कोई भी अगर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सामाजिक सौहार्द भड़काने का प्रयास करेगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जाएगा.