हरिद्वारःकनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर चौकी में तैनात एक सिपाही को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सिपाही की गिरफ्तारी के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. जगजीतपुर चौकी में ही विजिलेंस की टीम ने सिपाही से घंटों तक पूछताछ की. इसके बाद टीम सिपाही को लेकर देहरादून के लिए रवाना हुई.
दरअसल, हरिद्वार के जगजीतपुर निवासी राजू ने विजिलेंस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि तुषार पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी पीठ बाजार जगजीतपुर ने कनखल थाने में मारपीट के मामले में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में क्रॉस मुकदमा भी दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंःनानकमत्ता में 8 हजार रुपए की घूस लेता पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, इस एवज में मांग रहा था रिश्वत
जगजीतपुर पुलिस चौकी में मुंशी के तौर पर तैनात सिपाही पप्पू कश्यप ने 25 अक्टूबर को फोन कर चौकी बुलाया. सिपाही पर आरोप है कि उसने उसे और उसके भाई को हवालात में बंद कर दिया. आरोप ये भी है कि जेल भेजने का डर दिखाकर उसकी जेब से पर्स निकाल लिया और पर्स में से 5160 रुपए से 5 हजार अपने पास रखकर 160 वापस कर दिए.
सिपाही पप्पू कश्यप गिरफ्तार आरोप है कि अन्य पांच लोगों को भी चौकी से ही जमानत पर छोड़ने के लिए पांच रुपए मांगे गए. सभी को चौकी लाकर उनसे एक-एक हजार रुपए की मांग की गई. इसी बीच मामले की शिकायत विजिलेंस को मिल गई. जिसके बाद रविवार को विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और जगजीतपुर चौकी में राजू से पांच हजार की रिश्वत लेते हुए सिपाही पप्पू कश्यप को रंगे हाथों दबोच लिया.
ये भी पढ़ेंः₹10 हजार की घूस लेता धरा गया PRD कार्यालय का प्रशासनिक अधिकारी, इस एवज में मांग रहा था रिश्वत
सिपाही को 5000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सिपाही से पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है. सिपाही के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. - रेणु लोहानी, एसपी, विजिलेंस