उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सपेरा गैंग के तीन इनामी बदमाशों को पुलिस ने किया अरेस्ट, हरिद्वार एसएसपी ने किया मामले का खुलासा - लक्सर न्यूज

हरिद्वार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लक्सर क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले सपेरा गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के खिलाफ हत्या जैसे मुकदमे भी दर्ज है.

laksar
laksar

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 5, 2023, 10:51 PM IST

लक्सर: हत्या, लूट, चोरी और डकैती जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले सपेरा गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, ये गिरोह क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है, जिनकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. आरोपियों ने हरिद्वार जिले के अलग-अलग थानों क्षेत्रों में चोरी करने की बात को कबूल किया है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने इस पूरे मामले का खुलासा किया.

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लक्सर, खानपुर और मंगलौर थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातों के खुलास के लिए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के निर्देशन और सीओ लक्सर मनोज ठाकुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. टीम लगातार घटनाओं के खुलासे में लगी हुई थी.
पढ़ें-नैनीताल में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, राज्य कर अधिकारी और डाटा एंट्री ऑपरेटर को घूस लेते किया अरेस्ट

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस बीच उन्हें चोरी की वारदातों में सपेरा गैंग का हाथ होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस टीम ने गैंग से जुड़े बदमाशों की तलाश में जुटी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिली और पुलिस टीम ने गैंग के तीन बदमाशो नीटू पुत्र कमलू, घमीर उर्फ घमीरा पुत्र नीटू और वतन पुत्र ओमप्रकाश निवासी सपेरा बस्ती घिस्सूपुरा थाना पथरी को हिरासत में लिया.

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने हाल ही में लक्सर, खानपुर और मंगलौर थाना क्षेत्रों में चोरी, लूट व झपटमारी की समेत कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. इन आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में हत्या और लूट जैसे मामले भी दर्ज है.
पढ़ें-विकासनगर के हरिपुर मीनस मोटरमार्ग पर खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौके पर मौत

पुलिस ने बताया कि इस गैंग के बदमाशों ने साल 2017 मे लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सादाबाद गांव में लूटपाट के बाद एक बुजुर्ग की हत्या कर दी थी. इसके अलावा कनखल थाना क्षेत्र में साल 2021 में लूट के बाद बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से अलग-अलग वारदातों में लूटा गया माल बरामद किया है.

पुलिस ने नीटू और घमीरा के ऊपर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था, वहीं, वतन पांच हजार की इनामी बदमाश था. पूछताछ के बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details