लक्सर: हत्या, लूट, चोरी और डकैती जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले सपेरा गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, ये गिरोह क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है, जिनकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. आरोपियों ने हरिद्वार जिले के अलग-अलग थानों क्षेत्रों में चोरी करने की बात को कबूल किया है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने इस पूरे मामले का खुलासा किया.
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लक्सर, खानपुर और मंगलौर थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातों के खुलास के लिए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के निर्देशन और सीओ लक्सर मनोज ठाकुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. टीम लगातार घटनाओं के खुलासे में लगी हुई थी.
पढ़ें-नैनीताल में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, राज्य कर अधिकारी और डाटा एंट्री ऑपरेटर को घूस लेते किया अरेस्ट
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस बीच उन्हें चोरी की वारदातों में सपेरा गैंग का हाथ होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस टीम ने गैंग से जुड़े बदमाशों की तलाश में जुटी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिली और पुलिस टीम ने गैंग के तीन बदमाशो नीटू पुत्र कमलू, घमीर उर्फ घमीरा पुत्र नीटू और वतन पुत्र ओमप्रकाश निवासी सपेरा बस्ती घिस्सूपुरा थाना पथरी को हिरासत में लिया.