लक्सरःपुलिस ने ग्रामीण की हत्या कर शव को जलाकर खेत में फेंकने की घटना का खुलासा कर दिया है. ग्रामीण की हत्या उसके बेटे और रिश्तेदारों ने ही की थी. अब हत्या के मामले में पुलिस ने उसके बेटे और तीन रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, बीती 1 नवंबर को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मखियाली कलां गांव के पास गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का अधजला शव मिला था. उस समय शव की पहचान नहीं हो पाई थी. ऐसे में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. प्रथम दृष्टया हत्या का मामला नजर आने पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने घटना के जल्द खुलासे के लिए टीम का गठन किया.
जांच के दौरान सामने आए सबूतों से मारे गए व्यक्ति की पहचान नंद किशोर निवासी डालनवाला (देहरादून) के रूप में हुई. पुलिस को पता चला कि नंद किशोर अपनी बेटी की ससुराल मखियाली गांव आया हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने विजयपाल और उसके परिवार वालों से बारी-बारी से सख्ती से पूछताछ की.
पूछताछ में ये तथ्य सामने आया कि नंद किशोर के दो बेटे और दो बेटियां हैं. नंद किशोर की एक बेटी पूजा की शादी विजयपाल के बड़े बेटे राहुल से हो रखी थी. नंद किशोर शराब पीने का आदी था और अपने परिवार के प्रति गैर जिम्मेदार था. आरोप था कि वो जादू टोने का काम भी करता था. ऐसे में नंद किशोर से परेशान होकर उसकी पत्नी अपनी बेटी पूजा के ससुराल मखियाली कलां में रहने लग गई थी.
ये भी पढ़ेंःउसका चरित्र ठीक नहीं... युवती की हत्या कर सरेंडर करने थाने पहुंचा आरोपी
वहीं, नंद किशोर का बड़ा बेटा रविंद्र उर्फ बिट्टू भी अपने पिता के व्यवहार से काफी आहत था. बीती 28 अक्टूबर को नंद किशोर अपनी पत्नी से मिलने अपनी बेटी के ससुराल मखियाली कलां आया था. आरोप था कि यहां उसने अपनी बेटी के ससुराल में भी शराब पीकर गाली गलौज की. साथ ही जादू टोने के काम शुरू कर दिये. घर के मुखिया विजयपाल और उसके बेटे राहुल व विकास के समझाने पर भी नंद किशोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.
ऐसे में बीती 31 अक्टूबर को राहुल ने नंद किशोर के बड़े बेटे रविंद्र उर्फ बिट्टू को देहरादून से अपने यहां बुलाया. जहां चारों आरोपियों ने नंद किशोर की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने और उसकी पहचान छिपाने का षड्यंत्र रचा. इसके बाद रात को करीब 12 बजे घर के आंगन पर खाट पर सो रहे नंद किशोर का गला रस्सी से घोंट दिया और उसे मौत के घात उतार दिया. इतना ही नहीं इसके बाद आरोपियों ने शव को खेत में फेंककर चेहरे को घास फूंस से जला दिया.
पुलिस की मानें तो जलाने से पहले आरोपियों ने नंद किशोर के कपड़े निकाल कर ठिकाने लगा दिए थे. वहीं, कोतवाली प्रभारी राजीव राठौर ने बताया कि मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर मृतक के कपड़े और अन्य सामान बरामद कर लिए गए हैं. अब चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.