देहरादूनःआखिरकार मसूरी कपिल चौधरी मर्डर केस के फरार आरोपी पुलिस के हाथ लग गए हैं. आरोपी भाई बहन हैं. जिन्होंने कपिल चौधरी को मसूरी बुलाया फिर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या की वजह कपिल का शादी से इनकार करना था. पुलिस ने आरोपियों के पास से कपिल की कार और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है.
गौर हो कि बीती 10 सितंबर को मसूरी के भट्टा गांव के पास स्थित एक होमस्टे के कमरे में रुड़की निवासी कपिल चौधरी का शव मिला था. कपिल की गला रेतकर हत्या की गई थी. जिसका शव अर्धनग्न हालत में बेड के नीचे पड़ा हुआ था. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. शव मिलने की सूचना पर मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को कब्जे में लिया था. जांच में पता चला कि कपिल ने अपने आईडी पर ही कमरा लिया था.
इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि कपिल के साथ एक युवक और युवती भी आए थे. जबकि, होमस्टे में दिए आईडी से कपिल चौधरी का पता आदर्श नगर, रुड़की निकला. जिसके बाद पुलिस ने कपिल के परिजनों को इसकी जानकारी दी. वहीं, कपिल के भाई रणवीर चौधरी की तहरीर पर मसूरी थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.
ऐसे पकड़ में आए आरोपीःवहीं, पुलिस की टीम ने होमस्टे और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. साथ ही होमस्टे और घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में 9 सितंबर की सुबह के समय एक कार में कपिल के साथ एक युवक और युवती होमस्टे में आते नजर आए. जबकि, 10 सितंबर की सुबह केवल युवक और युवती कार से जाते दिखे. जिसके बाद कपिल के परिजनों ने युवती की पहचान की.
वहीं, कपिल के परिजनों ने युवती की पहचान दिल्ली निवासी कुदरत के रूप में की. जिस पर एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया. जहां कुदरत के अपने भाई अब्दुल्ला के साथ फरार होने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस टीमों ने आपसी तालमेल करते हुए मुखबिर की सूचना पर अब्दुल्ला और कुदरत को हरिद्वार से गिरफ्तार किया.
संबंधित खबरें पढ़ेंःमसूरी के होटल में बेड के नीचे मिला युवक का अर्धनग्न शव, हत्या के बाद फैली सनसनी
भाई बहन ने घटना को क्यों दिया अंजाम?पूछताछ में आरोपी कुदरत ने बताया कि वो अब्दुल्ला की सगी बहन है. कपिल चौधरी दिल्ली के करोल बाग मार्केट में पहली बार करीब 2 साल पहले उससे मोबाइल की दुकान में मिला था. जहां से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ गया और दोनों एक दूसरे को चाहने लगे.