उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉलेज में छात्रों के बीच हुई कहासुनी, बदला लेने के लिए टीचर पर चला दी गोली, जांच ने पुलिस को भी चौंकाया - opened fire at teacher house in Roorkee

person who fired at teacher house arrested रुड़की के कॉलेज में दो छात्रों के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद एक छात्र ने बदला लेने के लिए अपने दो साथियों के साथ हत्या की योजना बनाई. तमंचा भी अरेंज किया. लेकिन घटना को अंजाम देने वाले दिन बड़ी गड़बड़ हो गई.

ROORKEE
रुड़की

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 17, 2023, 10:09 PM IST

रुड़की:हरिद्वार के रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शिक्षक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया है. पुलिस अब पकड़े गए आरोपी के दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

ये है मामला: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी शिक्षक बृजेश पाल सिंह के घर पर बीती 13 दिसंबर को बाइक सवार तीन बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस मामले में बृजेश पाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई तो मामला चौंकाने वाला निकला.

शिक्षक के घर पर फायरिंग करने वाला आरोपी छात्र भाविक तोमर गिरफ्तार.

दरअसल शिक्षक बृजेश पाल के पड़ोस में रहने वाले विक्रांत के घर उनका रिश्तेदार विपुल भाकले निवासी रामपुर, जो बीएसएम डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है, कभी-कभी आकर परीक्षा की तैयारी करता था. विपुल की कॉलेज में बाल अपचारी नाम के युवक से किसी बात पर कहासूनी हो गई थी. जिस पर बाल अपचारी विपुल से बदला लेना चाहता था. वहीं घटना वाले दिन बाल अपचारी को पता था कि विपुल शास्त्री नगर अपने रिश्तेदार (विक्रांत) के घर जाएगा. इसके बाद बाल आपचारी ने अपने दो दोस्तों के साथ विपुल को मारने का प्लान बनाया.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड STF के गिरफ्त में राजस्थान का साइबर ठग, इंस्टाग्राम पर टास्क देकर करता था ठगी, आरोपी पर 33 शिकायतें दर्ज

बाल आपचारी अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर शास्त्री नगर पहुंचा लेकिन बाल आपचारी को विपुल के रिश्तेदार विक्रांत के घर का सही पता नहीं पता था. तीनों ने विक्रांत के घर के पास वाले शिक्षक बृजेश पाल के घर को ही विक्रांत का घर समझा और गेट के अंदर खड़े शिक्षक बृजेश पाल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर फरार हो गए. हालांकि, गनीमत रही कि गोली बृजेश पाल को नहीं लगी.

वहीं, पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना में शामिल भाविक तोमर उर्फ हर्ष (19 वर्ष) पुत्र आकेश तोमर निवासी गली नंबर 2 सेक्टर-A गणेशपुर रुड़की को देहरादून रिंग रोड एक होटल से गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया. वहीं पुलिस अब उसके दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details