लक्सर : रामपुर रायघाटी गांव में घेर में चल रही कच्ची शराब की भट्टी पर पुलिस ने छापा मारा है. इसी बीच शराब बनाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. साथ ही कच्ची शराब, शराब बनाने की सामग्री और बड़ी मात्रा में लहन बरामद की गई है.
10 लीटर तैयार कच्ची शराब हुई बरामद:कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रायघाटी गांव में एक व्यक्ति द्वारा अपने घेर में शराब की भट्टी चलाकर शराब बनाए जाने की जानकारी मिली थी. सूचना मिलने के बाद भिक्कमपुर चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तभी आरोपी भट्टी लगाकर कच्ची शराब बना रहा था. उन्होंने बताया कि मौके से 10 लीटर तैयार कच्ची शराब और बड़ी मात्रा में लहन समेत भट्टी उपकरण बरामद किए गए हैं.