लक्सर: रेलवे स्टेशन के बाहर एक व्यक्ति का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल भेजा.फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि शिनाख्त करने के लिए आसपास के लोगों से जानकारी ली जा रही है.
लक्सर रेलवे स्टेशन के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला व्यक्ति, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस - Crime News
Laksar Crime लक्सर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन के बाहर मृत मिला है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है.
व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर मिला मृत:जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति लक्सर रेलवे टिकट घर के बाहर पड़ा हुआ था. रात को अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई. सुबह जब लोगों ने उसे देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस रेलवे के टिकट घर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त कराने के काफी प्रयास किए, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई. मृतक के पास से कुछ कपड़े और डायरी बरामद हुई है.
पढ़ें-श्रीनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पड़ताल में जुटी पुलिस
शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस:लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल भिजवा दिया गया है. फिलहाल शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. मृतक व्यक्ति की उम्र करीब 35 साल के आसपास लग रही है. हुलिये से व्यक्ति भिक्षावृत्ति करने वाला लग रहा है. फिर भी पुलिस शिनाख्त करने की कोशिश और मामले की पड़ताल कर रही है.