रुड़की:हरिद्वार जिले के रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत बुजुर्ग कर्मचारी ने खुद की लाइसेंसी बंदूक से खुद पर आत्मघाती हमला कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
लाइसेंसी बंदूक से बुजुर्ग को लगी गोली, ऑन द स्पॉट डेथ
हरिद्वार जिले के रुड़की में बुजुर्ग ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि बुजुर्ग डिप्रेशन में था. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, रुड़की के इब्राहिमपुर गांव में लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत 82 वर्षीय रामकुमार पुत्र नत्थू सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं. गुरुवार को अचानक उन्होंने अपनी दोनाली बंदूक से खुद पर आत्मघाती हमला कर लिया. हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. आवाज सुनकर बुजुर्ग के परिवार के अन्य सदस्य उनके कमरे की दौड़े तो कमरे में उन्हें लहूलुहान स्थिति में देखकर हतप्रद हो गए. कमरे में एक तरफ बुजुर्ग का शव पड़ा था. जबकि पास में ही उनकी दोनाली बंदूक पड़ी थी.
ये भी पढ़ेंःगैंगस्टर सुनील राठी के बाद पीपी पांडे बना हरिद्वार जेल प्रशासन के लिए चुनौती, ऐसे बढ़ा रहा है सिरदर्द
इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की. पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग राजकुमार पिछले लंबे समय से डिप्रेशन में थे. इसलिए शायद उन्होंने ये कदम उठाया हो. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि बुजुर्ग द्वारा आत्मघाती कदम उठाने की जांच की जा रही है. सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल जारी है.