उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में बीच सड़क पर पलटी बस, आफत में फंसी 56 यात्रियों जान, मची चीख पुकार - हरिद्वार में बस हादसा

हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यूपी परिवहन निगम की बस पलट गई. हादसे में बस सवार 10 यात्री घायल हो गए. बस बिजनौर से हरिद्वार जा रही थी.

Bus accident in Haridwar
हरिद्वार में बस हादसा

By

Published : Jul 30, 2023, 8:37 PM IST

Updated : Jul 30, 2023, 9:59 PM IST

हरिद्वार से बिजनौर जा रही बस पलटी

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में रविवार को हरिद्वार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बिजनौर से हरिद्वार जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस अचानक पलट गई. हादसे के दौरान बस में 56 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में चालक ने बस को डिवाइडर पर चढ़ा दी. इससे बस का संतुलन बिगड़ गया और बस बीच रोड पर ही पलट गई. बस पलटने से 10 यात्री घायल हुए हैं.

रविवार को बिजनौर से हरिद्वार जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन की नजीबाबाद डिपो की बस हरिद्वार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर पलट गई. हादसे के समय बस में 56 यात्री सवार थे. हालांकि, घटना में 10 यात्रियों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कनखल पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें:विकासनगरः नदी में नहाने गया दस साल का बच्चा बहा, घंटों सर्च अभियान के बाद भी नहीं लगा कोई सुराग

जानकारी देते हुए सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया कि बिजनौर से हरिद्वार आ रही बस पलट गई थी, जिसकी सूचना जैसे ही पुलिस को प्राप्त हुई, तत्काल पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया. हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. बस को क्रेन के माध्यम से रोड से हटाकर साइड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:WATCH: भुगतान को लेकर भिड़े 'नेता', जमकर हुई गाली गलौच, मारपीट तक पहुंचा मामला

Last Updated : Jul 30, 2023, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details