रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली पुलिस ने फाइनेंसर से 60 हजार की नकदी और बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से लूटी गई रकम में से 4 हजार 380 रुपए और बाइक बरामद की है. पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों के दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
मंगलौर कोतवाली पुलिस को बीती 27 अगस्त को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद निवासी संदीप नाम के व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया था कि 20 अगस्त को चार अज्ञात लोगों ने मन्ना खेड़ी स्थित सुनसान इलाके पर उसके साथ लूट की. तीनों ने उससे उसकी बाइक और 60 हजार रुपये की नकदी व अन्य जरूरी कागजात लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. एसएसपी हरिद्वार द्वारा लूट की घटना का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन किया गया.
दो गिरफ्तार, दो की तलाश जारी: वहीं, पुलिस ने जांच करते हुए मुखबिर की सूचना पर रविवार को लूट की घटना में शामिल दो आरोपी निक्की पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम मुबारकपुर अलीपुर थाना कोतवाली लक्सर और मनीष पुत्र धीर सिंह निवासी केहड़ा थाना कोतवाली लक्सर को लंढोरा क्षेत्र के सोलानी पुल से गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों की कब्जे से लूटी गई बाइक और लूटी गई रकम से 4 हजार 380 रुपए भी बरामद किए. पुलिस अभी आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है. पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों के दो अन्य साथी विपिन पुत्र सोनू और विपिन पुत्र रुप सिंह निवासी ग्राम नगला सलारु कोतवाली मंगलौर की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ेंःनेकपाल का हत्यारा गिरफ्तार, विवाद के बाद दोस्त नागेश ने कर दी थी हत्या
कांवड़ मेले से कर रहे थे रेकी:पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम कांवड़ मेले से फाइनेंस की रेकी कर रहे थे. लेकिन कांवड़ मेले में अत्यधिक भीड़ होने के कारण लूट की घटना को अंजाम नहीं दे पाए. आरोपियों ने बताया कि कांवड़ मेला संपन्न होने के बाद 20 अगस्त को मौका मिलने पर अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर मन्ना खेड़ी स्थित सुनसान स्थान पर फाइनेंसर से लूट की घटना को अंजाम दिया. फाइनेंसर द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की. फाइनेंसर से लूटी गई रकम हमने आपस में बांट ली.